लखनऊ छः अप्रैल पार्टी स्थापना दिवस को सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में मनाएंगे भाजपा कार्यकर्ता
लखनऊ छः अप्रैल पार्टी स्थापना दिवस को सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में मनाएंगे भाजपा कार्यकर्ता
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ महानगर अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने लखनऊ महानगर वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा पार्टी योजना के अनुसार भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस छह अप्रैल से लेकर भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती चौदह अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में मनायेगी जिसमें मंत्री सांसद विधायक सहित पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहभागिता के साथ संगठन द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक एवं जन सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
मुकेश शर्मा ने कहा कि पार्टी संगठन की योजनानुसार सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत इन कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता होना जरूरी है
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि स्थापना दिवस छः अप्रैल को महानगर केसरबाग कार्यालय पर मंडल कार्यालयों पर और अपने-अपने बूथों पर सुबह नव बजे एकत्र होकर पार्टी कार्यकर्ता पार्टी का ध्वज लगाएगें बूथ पर ही सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्थापना दिवस पर प्रातः पौने नव पर दिए जाने वाले उद्बोधन को क्षेत्रीय निवासियों के साथ वर्चुअल माध्यम से सुनेंगे इसके उपरांत बूथ अध्यक्ष के घर पर दीवार लेखन का कार्य किया जाएगा
सात अप्रैल को युवा मोर्चा द्वारा जिला व मण्डल स्तर पर चिकित्सा शिविर स्वच्छता व सहभोज कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे
जबकि आठ अप्रैल को अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में जनजाति युवाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे साथ ही रोजगार से संबंधित जानकारियां भी उपलब्ध कराई जायेंगी
पार्टी के किसान मोर्चा द्वारा नव अप्रैल को जिला एवं मण्डल के स्तर पर प्राकृतिक खेती पर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। श्रीअन्न को लेकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा
दस अप्रैल को महिला मोर्चा द्वारा अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ सह भोज कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
ग्यारह अप्रैल को पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती पर पुष्पांजलि एवं गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा
बारह अप्रैल को स्वच्छता अभियान तेरह अप्रैल को जलाशयों की सफाई एवं वृक्षारोपण अभियान और चौदह अप्रैल डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जन्म जयंती पर अनुसूचित मोर्चा द्वारा अंबेडकर प्रतिमाओ के स्थान पर स्वच्छता कार्यक्रम के उपरांत माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम करेंगे सभी बूथों पर बाबासाहेब के चित्र पर पुष्पा अर्चन के साथ गोष्ठी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे
वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी पुष्कर शुक्ला रामअवतार कनौजिया सुनील यादव सहित सभी नगर पदाधिकारी मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी मंडल प्रवासी व शक्ति केंद्र संयोजक उपस्थित रहे
Post a Comment