Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

ईदगाह पर पहुंच कर ईद की नमाज अदा करके आपसी सौहार्द का प्रतीक ईद के त्यौहार के तहत वतन की सलामती की मागी गई दुवाएं

 ईदगाह पर पहुंच कर ईद की नमाज अदा करके आपसी सौहार्द का प्रतीक ईद के त्यौहार के तहत वतन की सलामती की मागी गई दुवाएं



श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़ 

विनय शुक्ला 


कमलापुर सीतापुर

ईदगाह कमलापुर मे ईद की नमाज अदा करने के लिए पूर्व मे निर्धारित समय सुबह 10बजे पताराकला,थानापट्टी,महोली, कमलापुर,छरासी,जैतनपुर,  शिवपुरी,गंज आदि गांव के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईदगाह पर पहुंच कर नमाज अदा करके अपने वतन के सलामती की दुआ मागी 

आपसी भाई चारे की मिशाल पेश करते हुए कसमण्डा स्टेट के कुवर दिनकर प्रताप सिंह ने कमलापुर    ईदगाह पर पहुंचकर प्रेमभाव से सभी के गले मिलकर ईद की बधाई दी अपने बीच अपने राजा को पाकर बच्चो से लेकर बूढो की खुशी का ठिकाना नही रहा ईदगाह पर सुरक्षा के लिए वरिष्ट उपनिरीक्षक शिवप्रसाद पाण्डेय, उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, छेत्रीय लेखपाल पवन राय ,पूरे दलबल के साथ मौजूद रहे इस मौकेपर प्रधान पताराकला मोहम्मद नफीस, डाक्टर असलम, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद समीर,मोहम्मद बिरजू ,याक़ूब खान, गुड्डन खां,जाबिर अली,डाक्टर अकबाल हुसैन, आजाद हुसैन,मोहम्मद गुड्डू ,इलियास खां,नियामत अली, हलीम खां,सलीम खां,आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं