भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनप्रतिनिधियों ने झोंकी ताकत
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनप्रतिनिधियों ने झोंकी ताकत
जनप्रतिनिधियों ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर दिए जीत के मंन्त्र
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
सीतापुर ।
उत्तर प्रदेश में जहां नगर निकाय का चुनाव नजदीक आ रहा है तो वहीं इस समय चुनाव प्रचार भी जोरों पर है हर प्रत्याशी इस समय अधिक से अधिक लोगों से मिलकर अपने-अपने पक्षों में वोट करने की जद्दोजहद में लगा हैं । जनप्रतिनिधि व संगठन पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भी पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में लगे हुए हैं ।इसी क्रम में सीतापुर नगर पालिका परिषद से भाजपा प्रत्याशी नेहा अवस्थी के समर्थन में जनपद के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी नेहा अवस्थी के चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं संग बैठक कर पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की । इस मौके पर सांसद राजेश वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया हर कार्यकर्ता को अपनी पूरी ताकत से जुटकर , लोगों से मिलकर पार्टी की योजनाओं व नीतियों को समझाते हुए पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने का सुझाव दिया । वही पार्टी जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कार्यकर्ताओं को जीत के मूल मंत्र समझाएं । इस मौके पर सांसद राजेश वर्मा ,जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा , राज्य मंत्री सुरेश राही , पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी ,नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल बजरंगी , सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।
Post a Comment