लखनऊ आखिर ऐसा क्या हुआ की छातिस दिनों के बाद गिरफ्तार हुआ अमृतपाल
लखनऊ आखिर ऐसा क्या हुआ की छातिस दिनों के बाद गिरफ्तार हुआ अमृतपाल
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह को मोगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इससे पहले तक पुलिस को उसकी तलाश करते-करते करीब छातिस दिन बीत चुके थे इस दौरान पंजाब पुलिस ने समुचित प्रयास किए लेकिन महीना भर अमृतपाल के अलग-अलग स्थानों पर दिखाई देने की खबरें तो आती रहीं लेकिन पुलिस उस तक पहुंच नहीं सकी वहीं कुछ दिन पहले तक पंजाब पुलिस का अनुमान था कि अमृतपाल पंजाब या राजस्थान में ही कहीं छिपा है कयास ये भी लगाए जा रहे थे कि कहीं अमृतपाल विदेश तो नहीं भाग गया इसके बाद अचानक अमृतपाल के मोगा में सरेंडर की खबर सामने आई सरेंडर से पहले के उसके बयान भी सामने आए हैं उधर पुलिस दावा कर रही है कि अमृतपाल का सरेंडर पुलिस की घेराबंदी से उस पर कसते शिकंजा का परिणाम है आइए जानते हैं वो अहम वजह जिससे अमृतपाल पर दवाब बनता गया
Post a Comment