मेडल पाकर खिले मेधावी छात्रों के चेहरे
मेडल पाकर खिले मेधावी छात्रों के चेहरे
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज
जिला संवाददाता दलबहादुर पांडेय अयोध्या
अयोध्या -आदर्श कांवेंट पब्लिक स्कूल समारोह में पूर्वक छात्रों को बांटा गया, अंक पत्र व प्रशस्ति पत्र
अयोध्या -मेधावी छात्र राष्ट्र की धरोहर हैं इनको जितना भी मेडल व प्रशस्ती पत्र दिया जाय वह कम है मेडल इन मेधावी छात्रों का मनोबल बढाता है जिससे छात्रोंमें दोगुनी मेहनत करके और अधिक बेहतर परिणाम देने का प्रयास कराता है ,उक्त विचार आदर्श कॉनवेंट पब्लिक स्कूल रामनगर अमावा सूफी में आयोजित मेधावी छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह में बोलते स्कूल के प्रबंधक राजेश उपाध्याय ने ब्यक्त किया, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कमलेश ने जहां पुरस्कार पाने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी वहीं पुरस्कार से वंचित छात्र-छात्राओं को भविष्य मे और अधिक मेहनत कर अच्छा अंक लाने की प्रेरणा दी
केजी के छात्र सचिन, मौली,प्रियांशी सतीश दिशा तिवारी कक्षा 1केखुशी आर्यन आकृति कक्षा 3केसतीश विभा शिवांग,अनुभवगुप्ता कक्षा, 4की सफीना बानो आस्था पाण्डेय कक्षा5के रुद्र प्रताप सिंह,अभय सिंह सोनी कक्षा 6के सौरभ कक्षा 7मरियम और कक्षा 8की शगुन शामिल रही
इस अवसर पर छात्रों द्वारा सरस्वती वंदन स्वागत गीत तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक नरेन्द्र बहादुर दूबे ने किया समारोह मे स्कूल के अध्यापकों आदर्श उपाध्याय रोशनी मौर्य, अशोक कुमार मिश्रा गौरव कुमार, रिचा सिंह, आंचल तिवारी रामलाल के साथ बडी संख्या छात्र एवं उनके अभिभावक गण मौजूद रहे!
Post a Comment