लोगों को जागरूक करने के लिए एक लाख किमी की यात्रा पर निकले बवंडर बाबा पहुंचे सिधौली
लोगों को जागरूक करने के लिए एक लाख किमी की यात्रा पर निकले बवंडर बाबा पहुंचे सिधौली
श्री न्यूज़ 24/ अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
सिधौली सीतापुर
बीडी-माचिस गुटखा पाउच में भगवान की फोटो न छापने का अनुरोध कर रहे बवंडर बाबा अखबार के साथ बीड़ी- माचिस, गुटखा पाउच और पटाखों सहित अन्य कंपनियों के उत्पादों के पाउचों पर भगवान की फोटो न छापने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए इंदौर के बवंडर बाबा देशभर की यात्रा कर रहे हैं। अपनी मोटरसाइकिल से 26 माह पहले 21 फरवरी 2021 को भारत भ्रमण पर निकले बवंडर बाबा की यात्रा एन एच 24 नेशनल हाईवे से होकर सिधौली पहुंची बवंडर बाबा यहां से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले है सिधौली पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए बवंडर बाबा ने कहा कि वे लोगों को जागरूक करने के लिए यात्रा पर हैं। वो अभी तक 25 महीने में लगभग 78 हजार किमी की यात्रा कर चुके हैं तथा एक लाख किलोमीटर यात्रा का लक्ष्य है। यह यात्रा पांच दिसंबर 2023 को अयोध्या में पूरी होगी। बवंडर बाबा ने बताया कि अभी तक 25 महीने में लगभग 78 हजार किमी चली यात्रा, दिसंबर 2023 में अयोध्या में समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने 12 ज्योतिर्लिंग, चार धाम, 7 सप्तपुरी और 52 शक्तिपीठों में से 29 शक्तिपीठ की यात्रा कर दर्शन कर चुके है उन्होंने बताया कि 15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के मौके पर भगवान श्रीराम के मंदिर में प्रवेश करेंगे, उसका निमंत्रण भी भारत की जनता को दे रहा हूं। उन्होंने बताया कि वे यहां से उत्तराखंड जाएंगे, जहां से वे मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें एक पत्र देगें। एक लाख किमी की यात्रा पूरी कर वे दिसंबर 2023 में अयोध्या पहुंचेंगे। इस दौरान क्षेत्र के इशांत शर्मा, गोपाल शर्मा समेत कई लोगों ने उनका स्वागत तथा अभिवादन किया। बवंडर बाबा ने बताया कि 78000 किलोमीटर व 25 राज्य की यात्रा करके 09 सीएम से मुलाकात हो चुकी है और इसी प्रकार जन जागरूकता अभियान के तहत हमारा यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा
Post a Comment