कैरियर महिला समूहों को यथा संभव सहयोग करें :मुख्य सचिव
कैरियर महिला समूहों को यथा संभव सहयोग करें :मुख्य सचिव
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
सीतापुर।
शुक्रवार को जनपद में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत मिश्रिख तहसील के अंतर्गत बर्मी गांव में कैरियर महिला समूह ब्लाक कसमंडा के गांव जुड़ौरा द्वारा निर्मित उत्पादों का स्टॉल लगाया गया कैरियर महिला समूह की सचिव निशा खातून ने मुख्य सचिव व कमिश्नर रोशन जैकब एवम जिलाधिकारी अनुज सिंह के समक्ष समूह द्वारा उत्पादित सिलाई व प्रिंटिंग द्वारा तैयार किए जा रहे फेस मास्क, टी शर्ट, कैप, काफ़ी मग,पानी की बोतल,आदि उत्पादों से अवगत कराया।तथा समूह द्वारा तैयार किए गए मुख्य सचिव का चित्र वाला मग भी भेट किया।समूह के कार्यों को देखते हुए व्यवसाय को बड़े स्तर पर ले जाने के लिए प्रेरित करते हुए जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को यथासंभव सहयोग करने हेतु आदेशित किया इस अवसर पर समूह के स्टाफ में संगीता गौतम, मोहिनी गौतम, आदि लोग मौजूद रहे
Post a Comment