विधायक ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली का किया शुभारंभ
विधायक ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली का किया शुभारंभ
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
कसमंडा- सीतापुर।
विकासखंड कसमंडा के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय सरैया अकबरपुर में मुख्य अतिथि विधायक निर्मल वर्मा व बिशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख कसमंडा मुन्नी देवी , जिला पंचायत सदस्य दीपक शुक्ला के द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ व पुस्तक वितरण एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बहरीमऊ स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया ।सभा को संबोधित करते हुए बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने बताया सरकार के द्वारा कायाकल्प योजना के अंतर्गत सभी विद्यालयों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है । विकास क्षेत्र के समस्त अध्यापक समय से विद्यालय पहुंचकर नौनिहाल बच्चों को शिक्षा देने का काम करें जिससे आगे चलकर इन्हीं बच्चों के द्वारा क्षेत्र व जिला प्रदेश का नाम रोशन होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी कसमंडा संतोष कुमार मिश्रा ने की रैली का शुभारंभ कम्पोजिट विद्यालय सरैया अकबरपुर से चलकर सैदापुर, बहरी मऊ जयरामपुर ,भानपुर ,बम्भेरा मोहनपुर , नवागांव ,हमीरपुर संपर्क मार्ग होते हुए प्राथमिक विद्यालय पतारा कला में स्कूल चलो अभियान रैली का समापन किया गया समापन के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कसमंडा संतोष कुमार मिश्रा ने संबोधन करते हुए बताया कि शासन के मनसा रूप विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जोकि प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए बताया घर घर जाकर अभिभावकों को जागरूक करें जिससे कसमंडा ब्लॉक के समस्त विद्यालयों में 1 अप्रैल से नामांकन किया जा रहा है अपने अपने बच्चों का नामांकन कराएं व सरकार के द्वारा दी जाने योजनाओं का बच्चो को पूरा लाभ दे जिससे सरकार की पूरी मनसा पूरी हो । इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय सरैया अकबरपुर के प्रधानाध्यापक गिरजेश अवस्थी रोहित शुक्ला सत्येंद्र नाथ श्रीवास्तव अनूप शुक्ला अजीत सिंह काजल दिवेदी ज्योति मिश्रा, मोक्षिता माहेश्वरी, सहित ब्लॉक के प्रधानाध्यापक व शिक्षक गण मौजूद रहे।
Post a Comment