Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

 विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित



रिपोर्ट अमित पाण्डेय 

महराजगंज (जौनपुर)


ब्लाक महराजगंज अंतर्गत गांधीनगर बाजार में स्थित वीएम पीएम पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया विद्यालय के प्रबंधक पं.माताफेर मिश्र ने बताया कि आज हमारे विद्यालय में विशिष्ट अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्र के हाथों मेंंडल और अंकपत्र देते हुए बच्चों को सम्मानित किया। जिनमें तनु सरोज, सुधांशु यादव, तृषा उपाध्याय, पारुल सिंह, तृप्ति सरोज, अनिकेत सिंह, आर्यन गुप्ता आदि छात्र छात्राएं रही इस मौके पर डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्र प्राचार्य, माताफेर मिश्र प्रबंधक, बिंदु मिश्रा प्रधानाचार्य, शिक्षक गण में शीतला प्रसाद खरवार, अनिल कुमार मौर्य, राहुल वेदवंशी, आकांक्षा मौर्य, पूजा, सोनी सरोज, प्रिंसी वर्मा तथा क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं