डॉक्टर बनेंगी लिटिल स्कॉलर्स की टॉपर स्नेहा बिष्ट
डॉक्टर बनेंगी लिटिल स्कॉलर्स की टॉपर स्नेहा बिष्ट
मृत्युंजय चौधरी
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
रामनगर उत्तराखंड
शहर के लिटिल स्कॉलर्स काशीपुर कॉलेज से इंटर की परीक्षा 97 प्रतिशत अंक के साथ करके स्नेहा ने स्कूल टॉप किया। स्नेहा के पिता आनंद सिंह बिष्ट एक पैथोलॉजी चलाते है और स्नेहा की माता सरकारी आध्यपिका है।शहर के रामनगर के एक मोहल्ले में रहने वाली स्नेहा ने हाई स्कूल की परीक्षा भी अच्छे अंको के साथ पास की थी। उन्होंने सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रबंधक गुरुजनों व अपने माता पिता को दिया।स्नेहा का सपना डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करने का है

Post a Comment