प्राइवेट बस और बाइक गैंगों का गौरीफंटा में आंतक
प्राइवेट बस और बाइक गैंगों का गौरीफंटा में आंतक
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
गौरी फांटा चौकी पुलिस की मिली भगत से बस सवारियों की ओवरलोडिंग का खेल खेला जा रहा है।
दूसरी तरफ गौरीफंटा से बंनगवा यानी कि मात्र तीन किलोमीटर तक ले जाने का बाइक गैंगों द्वारा भी खेल खेला जा रहा है। उसके बाद भी गौरीफंटा बॉर्डर पर बैठे पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई कदम नही उठाया जा रहा है।बाइक गैंग वाले तो मजबूरी में अपने परिवार का पेट पालने के लिए कर रहे पर बस यूनियन वालो के पास पैसे होते हुए भी यात्रियों के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
जब कि प्रशासन को देखना चाहिए पलिया में प्राइवेट बस यूनियन की बसों में सवारियों की ओवरलोडिंग नही रुक रही है। जबकि क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाकर चालक बड़े हादसे को दावत दे रहे है
पलिया से गौरीफंटा जाने वाली बस में यात्रियों के ऊपर लदा ओवरलोड सामान और बैठे यात्री है।

Post a Comment