भागवत कथा के दौरान श्रद्धालुओं ने खेली फूलों की होली
भागवत कथा के दौरान श्रद्धालुओं ने खेली फूलों की होली
रिपोर्ट अमित पाण्डेय
बदलापुर थाना क्षेत्र के कुशहा द्वितीय गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में शनिवार को धूमधाम से भगवा राज बिहारी की फूलों की होली खेली गई । फूलों की होली खेलने के दौरान सभी भक्तजनों एवं ग्रामवासी झूम उठे। कथा वाचन कर रही बालविदुषी दीक्षा हरीप्रिया शुक्ला ने श्री मद भागवत कथा में पूतना वध एवं अघासुर उद्धार की कथा सुनाई । बालविदुषी दीक्षा हरीप्रिया शुक्ला ने कहा श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने से काम, क्रोध,लोभ, मोह, अहंकार का नाश हो जाता है। श्रीमद भावगत कथा में गिर्राज पूजन एवं छप्पन भोग दर्शन कराया गया। कथा के मुख्य यजमान ओमप्रकाश दुबे और उनकी पत्नी गीता दूबे सहित समस्त ग्रामवासियों ने कथा गादी की आरती उतार कर पूजा अर्चना की गई। कथा के आयोजकों ने ग्रामवासी एवं भक्तों से उपस्थित रहने की अपील की है।
Post a Comment