बदलापुर नगर पंचायत का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
बदलापुर नगर पंचायत का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
रिपोर्ट अमित पाण्डेय
बदलापुर जौनपुर
बदलापुर नगर पंचायत के गठन के लिए एसडीएम ऋषभ पुंडीर ने सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर में नगर पंचायत की अध्यक्ष सीमा सिंह व सभासदों को शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । अध्यक्ष सीमा सिंह के साथ 15 वार्डों के सभासदों को शपथ दिलाने के साथ ही नगर पंचायत के गठन की औपचारिकता पूरी की गई। सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज के मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए चेयरमैन सीमा सिंह ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पंचायत का मूल मंत्र सबका साथ सबका विकास है। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं के सापेक्ष सदैव विकास के प्रति संकल्पित भाव से खड़ी रहूंगी। इसके पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रमेश चंद्र मिश्र चेयरमैन सीमा सिंह ने अमर शहीद सल्तनत बहादुर सिंह तथा पीजी कॉलेज के संस्थापक ठाकुर धर्मराज सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। समारोह के पूर्व मुख्य अतिथि विधायक रमेश चंद्र मिश्र चेयरमैन सीमा सिंह सहित मंचासीन लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर विद्वान ब्राह्मणों के शंख ध्वनि के बाद शपथ ग्रहण की शुरुआत हुई। विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से क्षेत्र का शत-प्रतिशत विकास संभव है। भारतीय जनता पार्टी का चेयरमैन निर्वाचित होने के उपलक्ष में उन्होंने जनता को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश तथा केंद्र की सरकार का मूल्यांकन करने के बाद भारी मतों से चेयरमैन को विजई बनाया है। जनता के एक-एक मत की कीमत विकास से करके दिखाऊंगा। अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने मंचासीन विधायक रमेश चंद्र मिश्र चेयरमैन सीमा सिंह तथा सभासदों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। विधायक रमेश चंद्र मिश्र तथा चेयरमैन सीमा सिंह ने सभी सभासदों को स्मृति चिन्ह् एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। आगंतुकों के प्रति आभार युवा नेता वैभव सिंह एवं उन्नत सिंह ने व्यक्त किया। समारोह की अध्यक्षता राजनाथ उपाध्याय तथा संचालन भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान सभासद दिलीप जायसवाल ने व्यक्त किया। मौके पर तहसीलदार राकेश कुमार, मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा,पवन उपाध्याय, सुधाकर दुबे, पूर्व प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, प्रबंधक श्याम सिंह, आदित्य प्रताप सिंह,अनिल कुमार पांडे, मुन्ना, प्रमोद नारायण शुक्ला, राजदेव सिंह आदि लोग मौजूद थे।
Post a Comment