तम्बूडा नाले पर हो रहे कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण
तम्बूडा नाले पर हो रहे कार्य का विधायक ने किया निरीक्षण
रिपोर्ट अमित पाण्डेय
बदलापुर (जौनपुर)
बदलापुर विधानसभा के करनपुर- ढेमा गांव के मध्य तम्बूडा नाले पर 1 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से बन रहे बॉक्स कलवर्ट पुल और पहुँच मार्ग, अतरिक्त पहुँच मार्ग के निर्माण कार्य का विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने निरीक्षण किया।
बदलापुर विधानसभा के ग्राम ढेमा (डूहिया)- करनपुर के मध्य तंबुडा नाले पर कुल लागत ₹ 1 करोड़ 9 लाख से जारी लघु सेतु का निरीक्षण करके कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नही करने का निर्देश दिया।
इन दोनो लघु सेतु के निर्माण से क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों को सुगम आवागमन में सरलता मिलेगी और दूरी कम होगी।
Post a Comment