विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन
विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन
संवाददाता महेंद्र कुमार
उप ब्यूरो सीतापुर
सीतापुर कमलापुर कस्बे में जेष्ठ माह के शनिवार को डॉ मिश्रा क्लीनिक के पास डॉ अभिषेक मिश्रा व डॉ हिमांशु मिश्रा के द्वारा पूड़ी सब्जी भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग पहुचकर प्रसाद ग्रहण किया भंडारे में कीर्तन भजन का आयोजन किया गया इस विशाल भंडारे में दूर-दूर से सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया है प्रसाद व भजन का आनंद उठाया भंडारे से लोगों में भक्ति भाव तथा आस्था बनी रहती हैं और लोग भगवान के भंडारे मेरे सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करते।भण्डारे में डॉ हिमांशु मिश्रा, डॉ अभिषेक मिश्रा, दिलीप अवस्थी,प्रदीप मिश्रा,अंकुर गुप्ता,रवि तिवारी, दीपक गुप्ता,सचिन , हर्षित गुप्ता, बीनू शर्मा, अंशू दीक्षित, दौलत गुप्ता, , अश्वनी सोनी, लल्लन,आदि लोग भण्डारे में मौजूद रहे।
Post a Comment