आवारा साड़ के हमले से किसान की हुई मौत जिम्मेदार अधिकारी मौन
आवारा साड़ के हमले से किसान की हुई मौत जिम्मेदार अधिकारी मौन
संवाददाता महेंद्र कुमार
कसमंडा कमलापुर खेत देखने गए किसान पर साड़ ने किया हमला लखनापुर निवासी सन्तोष कुमार पुत्र छोटेलाल गुरुवार की सुबह नौ बजे खेत की तरफ़ गए थे खेत में उस समय साड़ फ़सल को खा रहा था तभी किसान सन्तोष ने साड़ को खेत से निकलने लगे तभी अचानक साड़ ने हमला कर दिया शोर गुल्ल सुनकर पहुंचे किसानों ने साड़ को भगाया घायल सन्तोष के परिजनों ने आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमलापुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में मौत हो गई घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया गुस्साए किसानो ने जानवरों को स्कूल में किए बंद ग्रामीणों ने कहा कि बेसहारा जानवर फसलों का नुकसान कर रहे हैं आए दिन हमलावर हो रहे हैं फिर भी इनको संरछीत नहीं किया जा रहा एक महीने से जानवरों के हमले से कई लोग घायल हुए है एक की हुई मौत
Post a Comment