लखनऊ श्रीनगर पवित्र गुफा अमरनाथ के पास अभी भी बर्फ भरी तादात जमा लंगर का सामान पहुंचाने में आ रहीं दिक्कतें
लखनऊ श्रीनगर पवित्र गुफा अमरनाथ के पास अभी भी बर्फ भरी तादात जमा लंगर का सामान पहुंचाने में आ रहीं दिक्कतें
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार प्रवीण सैनी लखनऊ
अमरनाथ यात्रा को सही समय पर शुरू करने के लिए प्रदेश प्रशासन और श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड हर मुमकिन कोशिश में जुटे हैं पारंपरिक यात्रा मार्ग पर मरम्मत और बर्फ हटाने का कार्य जारी है। हालांकि यात्रा मार्ग पर अभी भी भारी बर्फ है इस कारण पवित्र गुफा के करीब लंगर लगाने वालों को अपना सामान वहां तक पहुंचाने में दिक्कतें आ रही हैं पवित्र गुफा के करीब लंगर लगाने वाले हर हर महादेव सेवा दल बुढलाडा जिला मानसा के एक सेवादार के अनुसार गुफा के करीब अभी बहुत बर्फ है राशन और टेंट का सामान गुफा के करीब पहुंचा चुके हैं बर्फ पूरी तरह हटाने के बाद लंगर की स्थापना की शुरुआत की जाएगी इस बार दोनों मार्ग चंदनवाड़ी-पवित्र गुफा पारंपरिक मार्ग और बालटल-पवित्र गुफा पर बर्फ हटाने के साथ मार्गों की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू कर दिया गया था दर्जनों मजदूर इस कार्य में जुटे हैं जहां मार्गों पर भूस्खलन हुआ है वहां रास्तों को क्लियर किया जा रहा है कोशिश है कि यात्रा शुरू होने से एक हफ्ता पहले मार्गों को यात्रा के योग्य बनाया जा सके कई जगहों पर छोटे-छोटे पुल भी बनाए जा रहे चंदनवाड़ी-पवित्र गुफा पारंपरिक मार्ग को लेकर अनंतनाग ज़िले के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रा मार्ग पर अधिकतर क्लीयरेंस कार्य पूरा हो चुका है मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी रेल्स लगाए जा रहे हैं कई जगहों पर छोटे छोटे पुल भी बनाए जा रहे हैं जहां मरम्मत की ज़रुरत है वहां मरम्मत का कार्य जारी है
Post a Comment