Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सजग पहरेदारों ने चलाया नशा मुक्ति जागरूक अभियान

 सजग पहरेदारों ने चलाया नशा मुक्ति जागरूक अभियान



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

गौरीफंटा (पलिया कलां खीरी)


इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सशस्त्र बल के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आज नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जिसमे भारतीय एवम नेपाली नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा करने से जहां इंसान का तन मन धन का पतन होता है वहीं  सामाजिक स्तर पर पद प्रतिष्ठा का भी पतन हो जाता है इसलिए समाज में फैले इस नासूर को हम लोगो को एक जुट होकर खत्म करना है जिससे हमारी संस्कृति सभ्यता और आने वाली युवा पीढ़ी इस प्रकोप से बची रहे। इस नशा मुक्ति जागरूक अभियान के दौरान करम सिंह इशक वेग एवम मनाली सहित दर्जनों सजग पहरेदारों का सक्रिय योगदान रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं