आत्मनिर्भर अमेठी के बढ़ते कदम..
आत्मनिर्भर अमेठी के बढ़ते कदम..
मा० केंद्रीय मंत्री दीदी Smriti Zubin Irani ने औद्योगिक क्षेत्र, जगदीशपुर अमेठी में आयोजित "मेगा ऋण वितरण शिविर" का उद्घाटन कर जरूरतमंदों को उद्यम, शिक्षा व कृषि के लिए ऋण का वितरण किया।ऋण वितरण शिविर में 27 लाभार्थियों को कुल ₹1350 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया।
इस अवसर पर जगदीशपुर विधायक Suresh Pasi व Mlc शैलेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे....
उप मंडल ब्यूरो ओम प्रकाश सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment