थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 27.07.2023 को उ0नि0 महेन्द्र सरोज थाना बाजार शुक्ल मय हमराही द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 108/23 धारा 376,354,452,323,504,506 भादवि में वांछित अभियुक्त सत्यदेव मिश्रा उर्फ सत्यम मिश्रा पुत्र कुंवरचन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम पूरे झाऊ मजरे दक्खिनगाँव थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष को अम्बेडकर तिराहा के पास से समय करीब 08:30 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया । थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–
• सत्यदेव मिश्रा उर्फ सत्यम मिश्रा पुत्र कुंवरचन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम पूरे झाऊ मजरे दक्खिनगाँव थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग-
• मु0अ0सं0 108/23 धारा 376,354,452,323,504,506 भादवि थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी । (में वांछित)
गिरफ्तारी करने वाली टीम–
1. उ0नि0 महेन्द्र सरोज थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी ।
2. हे0का0 जगदम्बा प्रसाद थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी ।
उप मंडल ब्यूरो ओम प्रकाश सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment