Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

राम जन्मभूमि परिसर में बनेगा भव्य जलाशय, दुनिया भर की पवित्र नदियों का जल किया जाएगा एकत्रित

 राम जन्मभूमि परिसर में बनेगा भव्य जलाशय, दुनिया भर की पवित्र नदियों का जल किया जाएगा एकत्रित


राम भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मंदिर ट्रस्ट ने जन्मभूमि परिसर में विशाल जन्मभूमि कुंड बनाने का निर्णय लिया है. यह जलाशय भगवान रामलला के परकोटे के बाहर बनाया जाएगा.अयोध्या; राम भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मंदिर ट्रस्ट ने जन्मभूमि परिसर में विशाल जन्मभूमि कुंड बनाने का निर्णय लिया है. यह जलाशय भगवान रामलला के परकोटे के बाहर बनाया जाएगा. जलाशय के निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था एलएनटी डिजाइन बना रही है. निर्माणाधीन मंदिर के दक्षिण दिशा में कुबेर टीला के पास इस विशाल जलाशय को बनाया जाएगा.धार्मिक मान्यता के अनुरूप भादुराई के मीनाक्षी मंदिर के तर्ज पर यह जल कुंड बनाया जाएगा. जल्द ही जलाशय के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. इस जलाशय में देश और दुनिया भर के पवित्र सरोवर, कुंड, नदियों के जल को एकत्रित किया जाएगा. इसको लेकर जन्मभूमि ट्रस्ट ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. शीघ्र ही रामभक्तों को विशाल जल कुंड के भी दर्शन मिलेंगे.

उप मंडल ब्यूरो ओम प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं