Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अमेठी में भरत शुक्ला की हत्या में शामिल 02 आरोपी गिरफ्तार, 01 तमंचा 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद

 अमेठी में भरत शुक्ला की हत्या में शामिल 02 आरोपी गिरफ्तार, 01 तमंचा 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद



            जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22.07.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी श्री अरुण कुमार द्विवेदी मय हमराही देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मोटरसाइकिल (बिना नं0 प्लेट) सवार 03 व्यक्तियों 1.वीरेन्द्र कुमार यादव उर्फ राजू पुत्र राम नरेश यादव निवासी मोहल्ला अहिरन टोला वार्ड नं0 04 कस्बा व थाना अमेठी उम्र करीब 21 वर्ष, 2.रवीश सिंह पुत्र दुर्गा सिंह निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना व जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष व 01 किशोर को मुंशीगंज बाईपास के पास रोककर गाड़ी के कागज मांगा गया किन्तु दिखा न सके । 

 पूछताछ मे पकड़े गये व्यक्तियों ने बताया कि “भरत शुक्ला (मृतक) व भरत के भाई भाष्कर ने मिलकर वीरेन्द्र यादव को मारा पीटा था तथा उसी बात को लेकर दिनांक 18.07.2023 को हम लोगों से फिर से कहासुनी हुई थी जिससे हम लोगों ने मन बना लिया था कि भरत शुक्ला व भाष्कर शुक्ला को खत्म कर देंगे । हम तीनों लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से इसी मोटरसाइकिल से, जो रवीश सिंह की है, रेलवे क्रॉसिंग के पास जब क्रासिंग बंद थी, भरत शुक्ला की कनपटी पर तमंचा सटाकर जान से मारने की नीयत से गोली मार दिया था तथा तमंचा सेपियन स्कूल रेलवे क्रॉसिंग के पहले रेलवे पोल के पास झाड़ी में फेंक दिया था” । 

अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार यादव की निशानदेही पर रेलवे पोल नं0 937/29 के पास झाड़ी से 01 तमंचा 01 जिंदा कारतूस व तमंचे की नाल में फसा हुआ 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ । उक्त दोनों अभियुक्तों को सेपियन क्रॉसिंग के पास से समय करीब 12:15 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया एवं बाल अपचारी को नियमानुसार पुलिस निगरानी में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों एवं बरामदगी के संबंध में थाना अमेठी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–

1. वीरेन्द्र कुमार यादव उर्फ राजू पुत्र राम नरेश यादव निवासी मोहल्ला अहिरन टोला वार्ड नं0 04 कस्बा व थाना अमेठी उम्र करीब 21 वर्ष ।

2. रवीश सिंह पुत्र दुर्गा सिंह निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना व जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष ।

बरामदगी-

• 01तमंचा 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।

• घटना में प्रुयक्त टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल बिना नं0 प्लेट ।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

• मु0अ0सं0 183/23 धारा 147,302,120बी,34 भादवि व धारा 7 सीएलए एक्ट व 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद अमेठी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. प्र0नि0 थाना अमेठी श्री अरुण कुमार द्विवेदी ।

2. नि0 श्री जिलेदार यादव थाना व जनपद अमेठी ।

3. उ0नि0 श्री शिव बक्स सिंह थाना व जनपद अमेठी ।

4. का0 आनन्द वर्मा थाना व जनपद अमेठी ।

5. का0 अमृत लाल यादव थाना व जनपद अमेठी ।

6. का0  मनीष पाण्डेय थाना व जनपद अमेठी ।

7. का0 इन्द्रजीत यादव थाना व जनपद अमेठी ।


उप मंडल ब्यूरो ओम प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं