Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

वन विभाग द्वारा 22 जुलाई दिन शनिवार को चकरेसिया का पेड़ लगा के वृक्षारोपण कराया गया

 वन विभाग द्वारा 22 जुलाई दिन शनिवार को चकरेसिया का पेड़ लगा के वृक्षारोपण कराया गया



वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी 

                              

संवाददाता महेंद्र कुमार 


कमलापुर सीतापुर वन विभाग द्वारा 22 जुलाई दिन शनिवार को वृक्षारोपण कराया गया वृक्षारोपण प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आसपास के चारों तरफ़ वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी है पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है पेड़ पौधे में छाया प्रदान करते हैं फल फूलो की प्राप्ति भी हमें पेड़ पौधों से ही होती है पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है कई पेड़ पौधों की छाल औषध बनाने के भी काम आती है इनकी लकड़ियों से फर्नीचर बनाए जाते हैं पेड़ों से हमें कागज की भी प्राप्त होती है पेड़ पौधों की सूखी पत्तियों से खाद भी बनती है पेड़ पौधे हमारे पर्यावरण को भी सुरक्षित रखते हैं अतः हमें पेड़ पौधों नहीं काटने चाहिए आज हम अपने लालच के लिए पेड़ पौधे काटकर अपने आप को और पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं इससे पक्षियों के घर उजड़ रहे हैं तथा वातावरण भी दूषित हो रहा है वृक्ष काटने से ही बाढ़ आती है भूस्खलन आज होते हैं इसीलिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है वन विभाग से उपस्थित कर्मचारी बीट प्रभारी शुभम कुमार माली मनोज कुमार माली परसराम पत्रकार महेंद्र कुमार व किसान सोबरन लाल बसंत कुमार संजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं