Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ प्रयागराज मंडी परिषद द्वारा आम जनता को बेचा जा रहा है कम दाम में टमाटर

 लखनऊ प्रयागराज मंडी परिषद द्वारा आम जनता को बेचा जा रहा है कम दाम में टमाटर



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है हर रोज इसका भाव नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है रविवार को बाज़ार में टमाटर का भाव एक सौ चालीस से एक सौ साठ रुपए किलो था  लोगों को बढ़ते दाम से निजात दिलाने के लिए मुंडेरा मंडी में सस्ते दर पर टमाटर उपलब्ध कराने के लिए स्टाल लगाया गया है

मुंडेरा मंडी समिति की ओर से पिचहतर किलो टमाटर बेचने के लिए स्टाल लगाया गया है यह स्टाल किसान विश्राम गृह में खोला गया है यहां पर टमाटर लेने वालों की काफी तादात देखी जा रही है लेकिन प्रति व्यक्ति एक किलो टमाटर ही दिया जा रहा है

बता दें कि शनिवार को टमाटर के दाम के मुद्दे पर एक महिला सब्ज़ी विक्रेता को बदमाशों ने पीट पीट कर अधमरा कर दिया था साथ में चार किलो टमाटर भी लूट के गए थे आरोप है कि ग्राहक दस रुपए में कुछ टमाटर मांग रहा था। लेकिन महिला ने दाम का हवाला देकर मना कर दिया इसी मामले पर बहस शुरू हो गयी जो बाद मारपीट में बदल गयी आरोपी ने अपने साथियों को बुलाकर मारपीट की और चार किलो टमाटर भी लूटे पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है

कोई टिप्पणी नहीं