समाजसेवी के जन्मदिन पर लोगों ने दी बधाई
समाजसेवी के जन्मदिन पर लोगों ने दी बधाई
मुंबई
सुधाकर सिंह बिशेन जी,आप को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं,आप क्षत्रिय समाज के आधारस्तम्भ है,क्षत्रिय समाज के कर्णधार,उनकी एकता के सूत्रधार है,समाज के लिए आपका योगदान अकथनीय है,आप एक बेहद ही उत्कृष्ट व्यक्तित्व,मृदुभाषी,और बेहद ही विनम्र स्वभाव के व्यक्ति है,सरलता ही आपकी पहचान है, आपने समाज के लिए खुद को पूर्ण समर्पण कर दिया है,समाज सदैव आपका ऋणी रहेगा,समाज के सबसे लोकप्रिय व्यक्तियों में आप अग्रणी पंक्ति में आते है,समाज का सबसे ऊंचा तबका हो या फिर नीचे का तबका सबके लिए सदैव तत्पर रहते है,सबके दुःख सुख में बराबर के सहभागी बनते है,बिना किसी स्वार्थ और भेदभाव के समाज की सेवा की है और करते भी रहेंगे,समाज सेवा के साथ साथ आप देश सेवा में भी अपना योगदान दे रहे है,आप हम सभी लोगो के प्रेरणाश्रोत है,प्रभु से प्रार्थना है की आप जीवन में ऐसे ही तरक्की करते रहे और नित्य नई ऊंचाइयों को छूते रहे,स्वस्थ रहे,सुखी रहे, पुनः जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।
Post a Comment