लखनऊ राजधानी में ही खोल जाती है जिम्मेदार विभागो के दावों की पोल
लखनऊ राजधानी में ही खोल जाती है जिम्मेदार विभागो के दावों की पोल
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाद दाता प्रवीण सैनी लखनऊ रायबरेली
वज़ीरगंज के अंतर्गत क्रिश्चन कॉलेज रेड गेट के पास धसी सड़क बलरामपुर हॉस्पिटल के पास सड़क धसने से हुआ हादसा सड़क धसने से सिटी स्टेशन की ओर से आ रही कार गड्ढे में गिरी
गड्ढे में गाड़ी गिरने से कार सवार बाल बाल बचे
बीचों बीच सड़क धसने से वाहन चालको का निकलना मुश्किलसड़क धंसने से वाहनो को गिरने का बना खतरा
धसी सड़क के आस पास पड़ी है दरारेइस सड़क पर निकलते है हल्के व भारी वाहन
चौबीसघंटा निकलती है रोडवेज बस और एम्बुलेंस समेत कई वाहन आपको बताते चलें की हर बारिश के पहले विभाग करते है बड़े बड़े दावे की इस बार कही न तो जल भराव होगा ना ही सड़क धस सकती परंतु दुर्घटाए हो ही जाती आखिर इन दुर्घटनाओं के लिए जनता किसको माने दोषी

Post a Comment