Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ धरातल पर उतर रहे डॉ. राजेश्वर सिंह के संकल्प महिला एसएचजी को मिले पिचहत्तर हजार के संसाधन

 लखनऊ धरातल पर उतर रहे डॉ. राजेश्वर सिंह के संकल्प महिला एसएचजी को मिले पिचहत्तर हजार के संसाधन



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ


लखनऊ सरोजनीनगर की महिलाओं-बेटियों को सशक्त, स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्य व योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के इन्हीं प्रयासों को सहयोग मिला दुनिया की नंबर एक सहकारी संस्था इफको का हाल ही में डॉ. राजेश्वर सिंह ने सिकंदरपुर में देश के पहले इफको बाजार-मदर यूनिट' का उद्घाटन किया था  इसका संचालन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जा रहा है

अब इफको द्वारा इफको बाजार-मदर यूनिट' का संचालन करने वाले'सूरजमुखी स्वयं सहायता कृषक समूह को  पिचहत्तर रुपये की लागत के कृषि उत्पादों की पहली खेप पहुंचाई गई  इस दौरान समूह की महिलाएं बेहद उत्साहित दिखी कार्य के अवसर तथा सुविधा-संसाधन उपलब्ध कराने के लिए महिलाओं ने डॉ. राजेश्वर सिंह का आभार भी व्यक्त किया बता दें कि इन उत्पादों को विक्रय से प्राप्त होना वाला न्यूनतम पंद्रह प्रतिशत के मुनाफे से उत्पादों की लागत निकालकर यह महिला समूह आने वाले समय में शुद्ध लाभ के साथ आय भी अर्जित करेगा  इससे ​महिलाओं को कार्य कराने के अधिक से अधिक अवसर मिलेंगे साथ ही वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी

इसके अलावा इफको द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के लिए सरोजनीनगर की तीन महिलाओं आशा  सुधा व अंकिता का चयन हुआ प्रशिक्षण शिविर में जाकर उचित प्रशिक्षण प्राप्त कर ये तीनों महिलाएं रिटेल लाइसेंस एवं कृषि व्यवसाय करने के लिए योग्य हो जाएंगी  इफको सरोजनीनगर के स्वयंसेवी समूहों को ब्याज मुक्त ऋण भी उपलब्ध करा रही है

डॉ. राजेश्वर सिंह के मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं उनके द्वारा सरोजनीनगर की महिला स्वयं सहायता समूहों को सिलाई मशीनें वितरित किए जा रहे हैं इस प्रकार से अब तक तीस तारा शक्ति सिलाई केंद्र विधानसभा में स्थापित हो चुके हैं ऐसे सौ केंद्र स्थापित करने का सरोजनीनगर विधायक का लक्ष्य है अब सरोजनीनगर की महिलाओं को कार्य करने के अवसर बेहतर प्रशिक्षण सुविधा-संसाधन मिल रहे है जिसकी सहायता से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन रही हैं

कोई टिप्पणी नहीं