लखनऊ ठाकुर रघुराज सिंह ने ने दिया बयान चार लाख मस्जिदों को मुक्त कराकर हिंदुओं को दिया जाए वापस
लखनऊ ठाकुर रघुराज सिंह ने ने दिया बयान चार लाख मस्जिदों को मुक्त कराकर हिंदुओं को दिया जाए वापस
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने ज्ञानवापी मामले पर कहा हिंदू भावनाओं का सम्मान करना चाहिए क्योंकि डेढ़ सौ करोड़ में एक सौ बीस करोड़ हिंदू हैं इसलिए औरंगजेब ने चार लाख मंदिरों को तुडवाकर मस्जिदे बनाई थी मैं तो यही कहूंगा कि पूरे देश के चार लाख मंदिरों को तत्काल प्रभाव से हमको हिंदू मंदिर बना देना चाहिए हिंदुओं की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाने चाहिए क्योंकि यह तो सपा बसपा कांग्रेश चोर के भाई लुटेरे वाले लोग हैं इनकी सोच और इनकी भावना है कि मुस्लिम बोट हमको मिल जाएगी यह हिंदू विरोधी मानसिकता के लोग हैं इनके सपने न साकार होंगे ना होने देंगे चार लाख मंदिर पूरे देश में है जो मुस्लिमों ने कब्जा कर रखे हैं उनमें मस्जिद बना रखी है उनको तत्काल प्रभाव से मुक्त करा कर हिंदुओं को सौंप देना चाहिए उन्होंने कहा कि मंदिरों के ऊपर ही मस्जिद बनाई गई हैं इनकी हैसियत नहीं है यह इस तरह से मस्जिद बना लें ताजमहल को ही देख लो ताजमहल भी तेजो महल था उसको ताजमहल कर दिया सब जगह मुगल जो आए आक्रांता थे आकर उन्होंने यह सब चीजें स्थापित की अब लोकतंत्र है कोर्ट के माध्यम से सारे मंदिर हमें मिलने चाहिए देश में दूसरे पक्ष का भी काम है कि शांति स्थापित करना चाहिए अन्यथा ठीक नहीं होगा हिंदू एक सौ बीस करोड़ है और वह लोग पच्चीस करोड़ हैं यह ठीक नहीं चलेगा
Post a Comment