शीतलदास महाराज के प्राचीन शिव मंदिर में पहुॅंचे हजारों कावड़िया
शीतलदास महाराज के प्राचीन शिव मंदिर में पहुॅंचे हजारों कावड़िया
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
सोनीपत के गढ़मिरकपुर गांव में यमुना पुल पर स्थित शीतलदास महाराज के प्राचीन शिव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कावड़ियों के विश्राम, भोजन नहाने आदि की बड़े स्तर पर व्यवस्था की गयी है अब तक हजारों कावड़िये मंदिर में पहुॅंच चुके है। शिव मंदिर के मुख्य पुजारी सदानन्द उर्फ शीतलदास महाराज ने बताया कि सोनीपत व बागपत के विभिन्न क्षेत्रों से आये भक्त भोलों की सेवा कर रहे हैं मंदिर परिसर में दुकानदारों द्वारा अनेकों दुकाने लगायी गयी है जहां से भोले अपनी आवश्यकता के अनुसार सामान की खरीदारी कर रहे हैं बताया कि बिजेन्द्र राठी सोनीपत राजकुमार बठला सोनीपत अर्जुन प्रधान निवाड़ा बागपत सुरेन्द्र मलनिया सुदेश नफे बहालगढ़ रवि वर्मा सहित अनकों लोग दिन-रात कावड़ियों की सेवा कर रहे हैं उन्होंने कावड़ियों की सेवा करने वाले सभी सेवादारों की प्रशंसा की और उनका आभार व्यक्त किया

Post a Comment