लखनऊ बहराइच जिले के गावो में खोली सफाई अभियान की पोल
लखनऊ बहराइच जिले के गावो में खोली सफाई अभियान की पोल
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाद दाता प्रवीण सैनी लखनऊ
ग्राम पंचायत उर्रा में स्वच्छ भारत मिशन की खुली पोल
बहराइच के विकास खण्ड मिहिनपुरवा के ग्राम पंचायत उर्रा में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जिया
ए डी ओपंचायत के बिगड़े बोल जब संवादाता ने स्वच्छ भारत मिशन के बारे में बात करने के लिए फ़ोन किया तो साहब का जवाब आता है। हम आकर सफाई कर दें
ग्राम पंचायत में नालियाँ चोक होने से रोड पर गन्दगी का लगा अम्बार
ग्राम प्रधान को जरा भी ध्यान नही है स्वच्छ भारत अभियान
जब नालियाँ चोक पड़ी है। नालियों की सफाई नही हो पा रही है
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। की ग्राम पंचायत में क्या विकास हो रहा होगा
एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाकर साफ सफाई करने का निर्देश देती है
दूसरी तरफ जिम्मेेदार अधिकारी सभी निर्देश ताख पर रखकर मौन बने रहते है
ग्राम पंचायत में लगी डस्टबीन अपनी बदहाली पर आँशु बहा रही है
यह पूरा मामला मिहीनपुरवा ब्लाक के ग्राम पंचायत उर्रा के सब्जी मंडी राजकीय आयुवेर्दिक चिकित्सालय समेत पूरे ग्राम पंचायत का यही रवैया है अब देखना यह है। ख़बर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी क्या कारवाही है
Post a Comment