लखनऊ राजधानी में कुछ देर की बारिश में इंद्रानगर से लेकर रायबरेली रोड तेलीबाग की सड़के बन जाती है तालाब
लखनऊ राजधानी में कुछ देर की बारिश में इंद्रानगर से लेकर रायबरेली रोड तेलीबाग की सड़के बन जाती है तालाब
नगर निगम जोन आठ के अंतर्गत आने वाले बरौली खलीलाबाद का बुरा हाल लगा गंदगी का अंबार जोन आठ के अधिकारी जनता की समस्या दूर करने में अक्षम साबित हो रहे
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार जलभराव को दूर करने के लिए संबंधित विभागों खास कर नगर निगम को देती है निर्देश परंतु जिम्मेदार नगर निगम विभाग द्वारा लापरवाही बरतने के चलते राजधानी लखनऊ के लगभग सभी जगहों पर उत्पन्न हो जाती है जलभराव की समस्या जलभराव के चलते लोगों का घर से निकलना हो जाता है मुश्किल बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ मैं कुछ देर की बारिश ने खोल दिया नालों की सफाई की पोल फिर चाहे वह राजधानी में इंद्रानगर का भूत नाथ बाजार हो या रायबरेली रोड स्थित तेलीबाग एल्डिको चरन भट्ठा रोड सभी जगह कुछ देर की बारिश में सड़के बन गई तालाब यहां तक भूतनाथ बाजार में लगने वाली सब्जी मंडी वाली सड़क पर दोनो ओर घुटनों तक पानी भर गया वही दूसरी तरफ रायबरेली रोड स्थित तेलीबाग एल्डिको चरन भट्ठा रोड पर हर साल जल भराव की समस्या देखने को मिलती है बरसात से पहले नगर निगम तथा जनप्रतिनिधि दम भरते दिखते है की इस बार नही होगी जल भराव की समस्या पर सारे दावे खोखले साबित हो रहे अभी तक तो खुल के बारिश भी नही हुई तब ये हाल है राजधानी लखनऊ की सड़को का आगे तो सब राम भरोसे आपको बताते चले नगर निगम जोन आठ के अंतर्गत आने वाले तेलीबाग खरिका वार्ड एक दो चरन भट्ठा रोड बरौली खलीला बाद का तो इतना बुरा हाल है की बताया नही जा सकता स्थानीय निवासी जितेंद्र ने बताया की बरौली में सड़क पर जल भराव का गंदा पानी अब घरों में घुसने लगा क्षेत्र की सभी गलियों में साफ देखा जा सकता है जलभराव यही नहीं पूरे बरौली क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे आम जनता का जीना मुहाल हो चुका है परंतु जोन आठ के जोनल अधिकारी फोन तक नहीं उठाते हैं अगर व्हाट्सएप किया जाता है तो देख तो लेते हैं परंतु इसी प्रकार का जवाब नहीं देते रही बात स्थानीय पार्षद की तो वह फीता काटने में व्यस्त हैं स्थानीय निवासी जितेंद्र ने बताया की कई बार जोनल अधिकारी जोन आठ समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारी को कई बार अवगत कराया जा चुका पर आज तक समस्या का निस्तारण नहीं जिसके चलते बरौली की जनता खास कर स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा लेकिन जिम्मेदार अधिकारी जनप्रतिनिधि सभी फोटो सेशन कराने में व्यस्त रहते हैं जनता के समस्याओं की तरफ नहीं दिया जाता है नगर निगम अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दूर हो पाती है नगर निगम के द्वारा जनहित की समस्याएं फिर चाहे वह चार महीने से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट हो या सड़कों पर भरा हुआ पानी सब कुछ राम भरोसे चल रहा है ऐसे में आम जनता क्या करें किससे अपना दर्द बताएं


Post a Comment