अमेठी में दर्जनों छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोपी अध्यापक को मोहनगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमेठी में दर्जनों छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोपी अध्यापक को मोहनगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 21.07.2023 को उ0नि0 हर्ष नारायण तिवारी थाना मोहनगंज मय हमराही द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 217/23 धारा 354क भादवि व 9च/10 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त रामकृष्ण पुत्र रामनरेश निवासी राहाटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ हाल पता कुशवाहा नगर गोपाल सरस्वती इण्टर कॉलेज के पीछे थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली को अलईपुर चौराहे के पास से समय करीब 07:40pm बजे गिरफ्तार किया गया । थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
• रामकृष्ण पुत्र रामनरेश निवासी राहाटीकर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ हाल पता कुशवाहा नगर गोपाल सरस्वती इण्टर कॉलेज के पीछे थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही -
• मु0अ0सं0 217/23 धारा 354क भादवि व 9च/10 पॉक्सो एक्ट थाना मोहनगंज जनपद अमेठी (में वांछित) ।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. उ0नि0 हर्ष नारायण तिवारी थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
2. का0 अभिषेक कुमार थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
3. म0का0 पूनम सिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
उप मंडल ब्यूरो ओम प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment