लखनऊ दिल्ली देश की राजधानी में बनेगा नौ सौ पचास कमरों वाला दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम
लखनऊ दिल्ली देश की राजधानी में बनेगा नौ सौ पचास कमरों वाला दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाद दाता प्रवीण सैनी लखनऊ
दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम बनेगा इसका नाम युगे युगीन भारत नेशनल म्यूजियम रखा जाएगाकेंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक यह म्यूजियम नॉर्थ और साउथ ब्लॉक में बनाया जाएगा इसमें नौ सौ पचास कमरे होंगे। साथ ही आठ विषय गत खंड होंगे जो भारत का पांच हजार साल पुराना इतिहास बताएंगे
आठ खंडों में प्राचीन भारतीय ज्ञान प्राचीन से मध्यकाल मध्यकालीन से बदलाव का दौर, आधुनिक भारत औपनिवेशिक शासन ब्रिटिश डच, पुर्तगाली और अन्य के शासन का ब्योरा स्वतंत्रता संग्राम और आजादी के बाद से अब तक के भारत के बारे में बताया जाएगा ये तीन मंजिला म्यूजियम एकवदासमलाव एक सात लाख वर्ग मीटर में फैला होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
छाब्बीश जुलाई को दिल्ली में इंटरनेशनल एग्जीबिशन-कम-कन्वेंशन सेंटर के इनॉगरेशन समारोह के दौरान युगे-युगीन भारत राष्ट्रीय म्यूजियम की घोषणा की थी यह म्यूजियम कब तक बनकर तैयार होगा अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनपथ स्थित नेशनल म्यूजियम की कलाकृतियों और अन्य संग्रह को अब इसी म्यूजियम में रखा जाएगा केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बताया कि मौजूदा नेशनल म्यूजियम को कर्तव्य पथ का ही एक उप भवन बना दिया जाएगा
Post a Comment