थाना पलिया पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा, हत्या की घटना का सफल अनावरण
थाना पलिया पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा, हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 नफर अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 15.07.2023 को थाना पलिया पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 252/2023 धारा 302 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 02 नफर अभियुक्तों दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ डी0के0 पुत्र स्वः भगवानदीन निवासी मो0 बाजार 2 थाना पलिया जनपद खीरी अभिषेक जायसवाल पुत्र रामनरेश जायसवाल निवासी मो0 टेहरा शहरी थाना पलिया जनपद खीरी को घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेजा रहा है।
उल्लेखनिय है दिनांक 29.06.2023 की रात्रि में मोहित गुप्ता पुत्र सन्तोष गुप्ता निवासी मोहल्ला बाजार 2 कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी की दरगाह मन्दिर कस्बा पलिया के पास अज्ञात अभियुक्तो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी । इस घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता सन्तोष गुप्ता ने मु0अ0सं0 252/2023 धारा 302 भादवि0 का थाना पलिया जनपद लखीमपुर में पंजीकृत कराया । घटना के अनावरण हेतु पुलिसअधीक्षक खीरी अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी पलिया के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्र थाना पलिया निरीक्षक अपराध संजय सिंह थाना पलिया उ0नि0 श्री शिवकुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद खीरी के नेतृत्व में तीन टीमे गठित कर लगाई गयी। इन टीमो के प्रभारी व टीम के सदस्यो द्वारा अथक प्रयास करते हुए। मौखिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए घटना का सफल अनावरण किया। घटना में दिनेश कुमार उर्फ डी0के0 पुत्र स्वः भगवानदीन निवासी मो0 बाजार 2 थाना पलिया जनपद खीरी अभिषेक जायसवाल पुत्र रामनरेश जायसवाल निवासी मो0 टेहरा शहरी थाना पलिया जनपद खीरी का नाम प्रकाश में आया तथा घटना का कारण प्रकाश में आया कि मृतक मोहित के द्वारा अभियुक्त दिनेश कुमार गुप्ता के नाबालिग लडके के साथ गलत काम करने की रंजिश के कारण हुई है। प्रकाश में आये अभियुक्त दिनेश कुमार गुप्ता उपरोक्त अभिषेक जायसवाल उपरोक्त को आज दिनांक 15.07.2023 को पुलिस टीम पलिया खीरी द्वारा सिंगहिया तिराहा कस्बा पलिया जनपद खीरी से गिरफ्तार किया गया एंव अभियुक्त दिनेश कुमार गुप्ता की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पुलिस टीम द्वारा बरामद की गयी ।
बरामदगी
घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल नं0 UP31R1176 BAJAJ XCD ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
दिनेश कुमार गुप्ता उर्फ डी0के0 पुत्र स्वः भगवानदीन निवासी मो0 बाजार -2 थाना पलिया जनपद खीरी
अभिषेक जायसवाल पुत्र रामनरेश जायसवाल निवासी मो0 टेहरा शहरी थाना पलिया जनपद खीरी
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त – दिनेश कुमार गुप्ता उर्प डी0के0
मु0अ0सं0 131/2006 धारा 452/427/353/504 भादवि0 थाना पलिया जनपद खीरी ।
मु0अ0सं0 541/2007 धारा 147/148/149/302 भादवि0 थाना पलिया जनपद खीरी ।
मु0अ0सं0 567/2007 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पलिया जनपद खीरी ।
मु0अ0सं0 52/2006 धारा 352/504/506 भादवि0 थाना पलिया जनपद खीरी ।
मु0अ0सं0 462/2006 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना पलिया जनपद खीरी ।
मु0अ0सं0 153/2007 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना पलिया जनपद खीरी ।
.मु0अ0सं0 624/2007 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना पलिया जनपद खीरी ।
मु0अ0सं0 690/2007 धारा 324/232/504/506 भादवि0 थाना पलिया जनपद खीरी ।
मु0अ0सं0 912/2011 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना पलिया जनपद खीरी ।
अभियुक्त अभिषेक जायसवाल
मु0अ0सं0 380/2016 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना पलिया जनपद खीरी ।
मु0अ0सं0 003/2018 धारा 323/504/506 भादवि0 व 3(1)X एससी/एसटी एक्ट थाना पलिया जनपद खीरी।
मु0अ0सं0 128/2020 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना पलिया जनपद खीरी ।
मु0अ0सं0 208/2021 धारा 323/341 भादवि0 थाना पलिया जनपद खीरी ।
मु0अ0सं0 48/2022 धारा 279/323/506 भादवि0 थाना पलिया जनपद खीरी ।
मु0अ0सं0 613/2022 धारा 147/323/506 भादवि0 थाना पलिया जनपद खीरी ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
प्र0नि0 प्रमोद कुमार मिश्र थाना पलिया
नि0अ0 संजय सिंह थाना पलिया
उ0नि0 शिव कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम(क्राइम ब्रांच)
उ0नि0 अजीत कुमार मिश्रा थाना पलिया
उ0नि0 तेज सिंह थाना पलिया
हे0का0 हरिओम मौर्या थाना पलिया
क0ऑ0 मनीष गुप्ता थाना पलिया
का0 देवेन्द्र सिसोदिया थाना पलिया
का0 परीक्षित सैनी थाना पलिया
का0 मन्दीप सिंह थाना पलिया
का0 जौनी कुमार थाना पलिया
का0 संदीप चौधरी थाना पलिया
का0 अंकित कुमार

Post a Comment