लखनऊ मध्य प्रदेश के रीवा में हत्या के दो दिन तक फ्रीजर में रखा पति ने पत्नी का शव
लखनऊ मध्य प्रदेश के रीवा में हत्या के दो दिन तक फ्रीजर में रखा पति ने पत्नी का शव
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संबाद दाता प्रवीण सैनी लखनऊ
रीवा में एक पति ने अपनी पत्नी का शव दो दिन से फ्रीजर में रखा था रविवार को पुलिस ने महिला का शव फ्रीजर से बरामद किया हैमहिला के मायके पक्ष को उसकी मौत की जानकारी नहीं दी गई थी लेकिन जब उन्हें बेटी की मौत की खबर मिली तो पूरा मामला पुलिस तक पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की मायके वालों ने महिला के पति पर हत्या के आरोप लगाए हैं जबकि पति का कहना है कि उसका बेटा मुंबई में रहता है और बेटे ने पिता से कहा था कि जब तक वह न आ जाए तब तक मां का अंतिम संस्कार मत करना ऐसे में उसने पत्नी का शव फ्रीजर में रख दिया शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना इलाके के जिउला गांव का है सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह के मुताबिक भरत मिश्रा की पत्नी सुमित्री मिश्रा की मौत तीस जून की रात हुई परिवार इसकी वजह बीमारी बता रहा है भरत का कहना है कि बेटे के इंतजार में लायंस क्लब से फ्रीजर मंगाकर शव रखा
मयके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप- पति ने कहा बेटे का इंतजार था
रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जिउला की घटना जांच में जुटी पुलिस
पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होंगे मौत के कारण
शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जिउला में रविवार को पुलिस ने फ्रीजर से महिला का शव बरामद किया है। पति अपनी पत्नी का शव दो दिन से फ्रीजर में रखे हुए थामायके पक्ष के लोगों ने पति पर प्रताड़ना व हत्या का आरोप लगाया है मृतका का पुत्र मुंबई में रहता है पति ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बेटा मुंबई में था उसके आने के इंतजार में शव को सुरक्षित रखने के लिए लायंस क्लब से फ्रीजर मंगवाया था जबकि मृतका की जेठानी और मायके पक्ष के लोगों ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं इसके बाद पुलिस मर्ग कायम कर पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि उनसे घटना की जानकारी छिपाई गई दूसरों के माध्यम से उन्हें जब जानकारी मिली तो उन्होंने रविवार को पुलिस को जानकारी दी बहरहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका सुमित्रा मिश्रा पति भरत मिश्रा निवासी जिउला उम्र चालीस वर्ष थाना सिटी कोतवाली के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है वहीं मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है पुलिस की माने तो पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एसआई विजय सिंह ने बताया कि सुमित्री मिश्रा की मौत तीस जून व एक जुलाई की रात तीन बजे होना बताई गई। पति मौत की वजह पीलिया की बीमारी बता रहा है पति के बताया कि उसने मुंबई में रहने वाले बेटे हर्ष मिश्रा को उसकी मां की मौत की जानकारी दीजिस पर उसने कहा कि उसके आने तक अंतिम संस्कार नहीं 'किया जाए। इसके बाद उसने फ्रिजर मंगवा कर शव को सुरक्षित रखवाया था
मृतका के भाई ने लगाए आरोप
मृतका सुमित्रा के भाई अभयराज तिवारी में पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया गया कि भरत नशे का आदी था इसके कारण आए दिन वह उसकी बहन को परेशान करता था आरोप लगाया गया कि बहन की हा कर शव को फ्रीजर में रखकर दिखावा करते हुए गेट पर मातम मना रहा था
बीमारी बताई जा रही मौत की वजह
दावा है कि महिला लंबे समय से बीमार थी पीलिया के चलते वह काफी कमजोर हो गई थीलंबे समय से झाड़ फूक भी चल रही थी शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात्रि उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गईबहरहाल पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता लग सकेगा

Post a Comment