प्रधान पति ने एक बार फिर अपने ग्राम वासियों के लिए दिखाया दरिया दिल गांव में किया लाइट की व्यवस्था दुरुस्त
प्रधान पति ने एक बार फिर अपने ग्राम वासियों के लिए दिखाया दरिया दिल गांव में किया लाइट की व्यवस्था दुरुस्त
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
रोशन क्राइम रिपोर्टर
श्रीमती बदामी देवी द्वारा ग्राम पंचायत रानी नगर कॉलोनी में काफी दिन से खराब चल रहे खंबे की लाइट को प्रधान पति स्वयं अपने खर्चे से कराया दुरुस्त बरसात के समय में अंधेरा होने के कारण ग्रामीणों को सड़क पर चलने में आ रहे थे काफी दिक्कत ग्राम वासी एकत्र होकर प्रधान को अपनी समस्या बताया जब प्रधान ने ग्रामीण की समस्या सुनी तो स्वयं अपने खर्च से रानी नगर कॉलोनी के सारे बल्ब एलइडी लगवाए ग्राम वासी ने प्रधान पति के इस काम को सराहनीय बताया आगे भी ग्रामवासी को बताया कि अगर कोई भी समस्या होती है तो हमें सूचना अवश्य दें हम ग्रामवासी के लिए 24 घंटे कार्यरत हैं ग्राम प्रधान ने बताया आगे भी ग्राम का विकास होता रहेगा हमारे लायक जो भी सेवा होगा हम उपस्थित रहेंगे

Post a Comment