Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ राजधानी में हुई तेज बारिश के चलते सरस्वतीपुरम में पांच भारी पेड़ गिरे

 लखनऊ राजधानी में हुई तेज बारिश के चलते  सरस्वतीपुरम में पांच भारी पेड़ गिरे


मौके पर पहुंचे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व पार्षद प्रतिनिधि डॉ अजय कुमार सिंह


अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाद दाता प्रवीण सैनी लखनऊ 

 इस बरसात के मौसम में आम जनता को करना पड़ता है भारी समस्या का सामना फिर चाहे वो जल भराव की समस्या हो पेड़ गिरने से होने वाले नुकसान की समस्या सब झेलना जनता को ही पड़ता है  यही तेज बारिश में एक बार फिर देखने को मिला

रात में भारी बारिश के कारण बिहारी पार्क सरस्वतीपुरम में पांच बड़े बड़े पेड़ बिजली के तार को तोड़ते हुए मकान पर गिर गए  जिसकी सूचना क्षेत्रीय पार्षद द्रोपदी रावत पत्नी मनोज रावत के पास आईं उन्होंने तत्काल डॉ अजय कुमार सिंह को अवगत कराया तथा  समस्या का समाधान कराने के लिए वहां जाकर निरिक्षण करें। डॉ अजय कुमार सिंह व ललित रावत द्वारा निरीक्षण किया गया और सरस्वतीपुरम के निवासी डॉ पी के गुप्ता और  के एन सिंह मुलाकात कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और तत्काल उद्यान अधीक्षक गंगाराम गौतम को सूचित किया। उसके बाद रमेश कुमार  की टीम द्वारा पेड़ की कटाई हो गई और रास्ता साफ हो गया

कोई टिप्पणी नहीं