लखनऊ अंबेडकर नगर योगी सरकार को बदनाम कर रहे हैं एवं खुला भी चुनौती दे रहे हैं अम्बेडकरनगर के जिम्मेदार अधिकारी व उनके कमाऊ पूत
लखनऊ अंबेडकर नगर योगी सरकार को बदनाम कर रहे हैं एवं खुला भी चुनौती दे रहे हैं अम्बेडकरनगर के जिम्मेदार अधिकारी व उनके कमाऊ पूत
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
अम्बेडकरनगर विकास खंड बसखारी के कलस्टर हंसवर के सचिव को शरद भारती को हटा कर रवि पटेल को रखा गया कारण बताया गया कि सचिव के खिलाफ शिकायत मिली थी और प्रधान से समंजस नहीं बैठा पाते थे इस लिए जनहित में शरद भारती के स्थान पर रवि पटेल को कर दिया गया लेकिन अट्ठाइस दिन बाद ही रवि पटेल को हटा कर उनकी जगह पर अंकुर शर्मा को कर दिया गया इस बार कारण में केवल जनहित दिखाया गया खंड विकास अधिकारी से पूछने पर उन्होंने बताया की विकास खंड से कलस्टर से सचिव को हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया यह कार्य जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जनपद स्तर से किया गया है शाहिद मुनीर सिद्दीकी ने शिकायत की है कि बिना विकास खंड के प्रस्ताव के जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सचिव से रिश्वत लेकर कलस्टर बदला गया है पहली बार जब रवि पटेल को तैनात किया गया तो उन्होंने रिश्वत की पूरी धनराशि नही पहुंचाई तो अट्ठाइस दिन बाद ही उनके स्थान पर अंकुर शर्मा को तैनाती दे दी गई सिद्दीकी का कहना है कि जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में विवेकानंद नामी लिपिक द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी के वसूली एजेंट के रूप में काम किया जा रहा है।जिला पंचायत राज अधिकारी अपने लिपिक के माध्यम से धनराशि लेकर प्रस्ताव बना कर रखते हैं जब किसी सचिव का विधिक कारण से स्थानांतरण या कलस्टर बदलने का प्रस्ताव आता है तो उसी में रिश्वत देने वाले कर्मचारी का भी नाम डाल कर जिला अधिकारी से अनुमोदन करा लेते है

Post a Comment