Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ अयोध्या चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर ऋषियों-मुनियों के आश्रम बनेंगे

 लखनऊ अयोध्या चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर ऋषियों-मुनियों के आश्रम बनेंगे


अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 



अयोध्या को पर्यटन की दृष्टि से विकसति किया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर ऋषि-मुनियों के आश्रम विकसित किए जाएंगे

एक सौ चौवन धार्मिक स्‍थल के विस्‍तार की है योजना

पर्यटक अयोध्‍या में स्‍टे कर ले सकेंगे भ्रमण का आनंद

मई दो हजार तेईस में काम शुरू हो जाएगा

सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें

अयोध्‍या:राम मंदिर का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है वहीं मंदिर के साथ अयोध्या  चौरासी कोसी परिक्रमा को पर्यटन की नजर से सजाया जा रहा हैअब पर्यटन विभाग चौरासी कोसी परिक्रमा इलाके में करीब एक सौ चौवन धार्मिक स्‍थलों को पर्यटन स्‍थल के रूप में विस्‍तार करने जा रहा है नगर निकाय चुनाव आचार संहिता हटने के बाद मई में काम शुरू हो जाएगा अयोध्‍या परिक्षेत्र के उपनिदेशक पर्यटन आरपी यादव ने यह जानकारी दी

उन्‍होंने बताया कि इसके लिए भेजे गए इस्‍टीमेट को शासन ने स्‍वीकृत कर सौ करोड़ रुपये का फंड रिलीज कर दिया है उन्‍होंने बताया कि अब अयोध्‍या का क्षेत्र चौरासी कोस परिक्रमा इलाके तक हो गया है इनमें आने वाले ऋषियों-मुनियों की तपस्‍थलियों और धार्मिक स्‍थलों जैसे सूरज कुंड भरत कुंड आस्‍तीकन मखौड़ा, ऋंगी ऋषि का आश्रम जनमेजय व वाम देव जी का आश्रम जैसे चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर बड़ी संख्‍या में धार्मिक स्‍थल उपेक्षित पड़े हैं

मई में काम शुरू हो जाएगा

इनमें पानी-बिजली सड़क, यात्री शेड शौचालय और यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं उपलब्‍ध करवा कर इन्‍हें धार्मिक पर्यटन स्‍थल के रूप में विकसित करने की योजना है, जिस पर मई दो हजार तेईस में काम शुरू हो जाएगा

बन रहे होटल

आरपी यादव ने बताया कि यात्रियों के लिए गोंडा बहराइच, बस्‍ती आदि मार्गों पर बड़ी संख्‍या में होटल भी बन रहे हैं इसके लिए कंपनियों ने विजिट भी कर ली है अयोध्‍या और पुराने फैजाबाद शहर गोरखपुर लखनऊ हाईवे पर भी अयोध्‍या के करीब कई होटल बन रहे हैं उन्‍होंने बताया कि तीन दर्जन होटल प्रस्‍तावित हैं

होम स्‍टे की हो रही है व्‍यवस्‍था

डिप्‍टी डायरेक्‍टर यादव के मुताबिक होटलों के निर्माण में समय लग सकता है इस बीच टूरिस्‍ट की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है ऐसे में पर्यटन विभाग होम स्‍टे की व्‍यवस्‍था कर रहा है जिसमें यात्रियो को रहने के लिए बेड की कमी नहीं रहेगी होम स्‍टे की व्‍यवस्‍था भी एक माह के अंदर हो जाएगी

अयोध्‍या का हेलीकाप्‍टर से दर्शन

राम नवमी मेले के समय ट्रायल के तौर पर एक प्राइवेट कंपनी से हेलीकाप्‍टर से अयोध्‍या दर्शन की व्‍यवस्‍था की गई थी कंपनी का अनुमान रोजाना दो सौ से दो सौ पचास यात्रियों का हेलीकाप्‍टर से सैर का था लेकिन रोजाना औसत आठ यात्री ही आए ऐसे में कंपनी को घाटा हुआ अब पर्यटन विभाग खुद इस योजना को संचालित करने का प्‍लान बना रहा है जिसमें सस्‍ती दर से लोग हेलीकाप्‍टर से अयोध्‍या दर्शन का आनंद ले सकेंगे

कोई टिप्पणी नहीं