लखनऊ राजधानी लखनऊ स्थित लेवाना होटल पर चलेगा बाबा का बुलडोजर
लखनऊ राजधानी लखनऊ स्थित लेवाना होटल पर चलेगा बाबा का बुलडोजर
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
लेवाना सूइट्स होटल पर चलेगा बुलडोजर शासन ने खारिज की लेवाना होटल की याचिका, सचिव ने जारी किया आदेश लेवाना होटल को ध्वस्त करने का रास्ता हुआ साफ शासन ने इस लेवाना होटल के ध्वस्त करने का एलडीए का आदेश सही पाया सचिव आवास रणवीर प्रसाद ने सुनवाई के बाद लेवाना की याचिका को खारिज कर दिया
लेवाना होटल में आग लगने से बीते साल चार लोगों की हुई थी मौत घटना के बाद एलडीए ने जांच कराई तो सामने आया कि होटल निर्माण में भरी घपलेबाजी हुई पहले कार्यालय बनाया गया फिर आवासीय नक्शा पास हुआ
बाद में होटल खड़ा कर दिया गया एलडीए के ध्वस्तीकरण के आदेश के खिलाफ लेवाना हॉस्पिटैलिटी एलएलपी ने शासन में याचिका दायर की थी एलडीए की ओर से निरस्त नक्शे की बहाली व ध्वस्तीकरण आदेश को रोकना की गुहार लगाई थी पांच सितंबर दो हजार बाइस को होटल में लगी थी आग लापरवाही पर पांच विभागों के अधिकारियों पर हुई थी कार्यवाही

Post a Comment