लखनऊ रायबरेली रोड स्थित चरन भट्ठा रोड बन चुकी गड्ढा युक्त तालाब जिसमें गिरकर हर दिन लोग हो रहे हैं गंभीर रूप से चोटिल
लखनऊ रायबरेली रोड स्थित चरन भट्ठा रोड बन चुकी गड्ढा युक्त तालाब जिसमें गिरकर हर दिन लोग हो रहे हैं गंभीर रूप से चोटिल
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
राजधानी लखनऊ के पीजीआई के नजदीक स्थित चरण भट्ठा रोड तथा कालोनियों का बुरा हाल चरण भट्टा रोड सड़क कम बन चुकी है पूरी तरह से तालाब सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से उसमें भर जाता है पानी जिसके चलते आने जाने वाले सैकड़ों लोग हर दिन गिरकर गंभीर रूप से हो रहे हैं चोटिल सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों की होती है छोटे छोटे बच्चे जब इस रास्ते से निकल कर इतनी स्कूल जाते हैं तो वह इन गड्ढों में गिरकर वापस घर ही लौट जाते हैं क्योंकि पूरी तरह से कीचड़ में सन जाते है स्कूली छात्र-छात्राएं छोटे बच्चे यह सिर्फ चरण भट्टा रोड का नहीं इसी सड़क पर स्थित कई कालोनियों को बुरा हाल है कालोनियों में भी हो जाता है जलभराव आपको बताते चलें कि चरण भट्ठा रोड पर बरसात तो बरसात आम दिनों में भी घरों का गंदा पानी इन गड्ढों में भर जाता है जिसकी सबसे बड़ी वजह है कि यहां जल निकासी का ना होना स्थानीय निवासी को हो रही है बहुत ज्यादा परेशानी ऐसा नहीं कि स्थानीय निवासी सड़क केजलभराव को लेकर कोशिश नहीं करते विगत कई वर्षों से लगातार चरण भट्टा रोड पर रहने वाले मोहम्मद सुफियान राजन सोनी सोनू मौर्य अंकित सिंह राजकुमार गुप्ता मधुर महिंद्रा राधेश्याम राव रवि द्वारा बताया गया की अपने जनप्रतिनिधि सांसद विधायक मेयर सभासद समाजसेवी नगर निगम के जोनल अधिकारी सबको दर्जनों बार मौखिक लिखित सभी प्रकार से अवगत कराया परंतु हालात जस के तस ऐसे में आम जनता क्या करें जो इस चरण भट्ठा रोड पर रहते हैं तथा वह जो इस चरण भट्ठा रूप से हर दिन अपने कार्य के लिए निकलते हैं जिनकी गाड़ी रिक्शा गड्ढों में पलट जाता है और लोग चोटिल हो जाते हैं उसका जिम्मेदार कौन होगा यह पूरा क्षेत्र नगर निगम के जोन आठ के अंतर्गत आता है जनप्रतिनिधि तो जनप्रतिनिधि हैंजोन के जिम्मेदार अधिकारी न तो फोन उठाते न ही व्हाट्सएप देखते हैं अगर देख भी लेते हैं तो उसका कोई उत्तर नहीं देतेभी जन समस्याओं की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं यहां तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती है फिर चाहे वह सड़क पर जलभराव की समस्या हो सफाई की समस्या हो या स्ट्रीट लाइट की समस्या हो जोन के अधिकारी बरसते हैं जनता के कामों में भयंकर लापरवाही ऐसा प्रतीत होता की जोन आठ के अधिकारियों को सरकार का कोई डर नही जबकि मुख्य मंत्री का आदेश है की जन समास्यो को लेकर को भी लापरवाही बरसेगा उस पर होगी सख्त कार्रवाई उसके बाद भी जोन आठ के अधिकारी नही देते है जन समस्याओं पर ध्यान आखिर कब और कैसे सुधरेंगे जोन के जिम्मेदार अधिकारी

Post a Comment