15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर जनपद में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर जनपद में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम।
कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 10:15 बजे मा. राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह करेंगे ध्वजारोहण।
प्रातः 09:15 बजे से लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का किया जाएगा सजीव प्रसारण।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त ग्राम पंचायतों, विकासखंडों, तहसीलों, विद्यालयों में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम।
अमेठी। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ "मेरी माटी मेरा देश" मिट्टी को नमन वीरों का वंदन थीम के तहत 15 अगस्त 2023 को जनपद में 77वां स्वतंत्रता दिवस परंपरागत व पूर्ण भव्यता के साथ मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मा. राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री मयंकेश्वर शरण सिंह कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 10:15 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इससे पूर्व प्रात 09:15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही प्रातः 10:15 बजे समस्त सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों, शिक्षण संस्थानों पर ध्वज फहराया जाएगा तथा झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जाएगा। समस्त शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताने के साथ ही शहीद देश भक्तों के जीवन पर प्रेरक प्रसंग व उनके जीवन पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिक्षण संस्थानों में देश प्रेम की भावना जागृत किए जाने वाले नाटक, विचार गोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, निबंध लेखन का आयोजन के साथ ही जनपद में ग्राम पंचायत एवं विकास खंड स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में प्रातः 8:00 से 05 कि0मी0 क्रॉसकंट्रीय रेस का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जनपद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत 07 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा। हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक आवास, प्रत्येक व्यापारिक प्रतिष्ठान, औद्योगिक इकाइयों, सरकारी, गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रातः 11:00 बजे से राजकीय महाविद्यालय मुसाफिरखाना से ब्लॉक मुख्यालय मुसाफिरखाना तक 75 मीटर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
उप मंडल ब्यूरो ओम प्रकाश सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment