Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 



            जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 14.08.2023 को उ0नि0 राजेश कुमार थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 284/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी में वांछित/प्रकाश में आये 02 अभियुक्त 1.मुज्जमिल हुसैन उर्फ कल्लू पुत्र मो0 तोइयब नि0 ग्राम कुटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 35 वर्ष व 2.मो0 अनीस पुत्र मो0 मोबीन नि0 ग्राम गाईमउ थाना जदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष को लालीपुर ओवर ब्रिज के पास गिरफ्तार किया गया । एक अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भाग गया । गिरफ्तार अभियुक्तो की तलाशी से कब्जे से एक बोरी में 02 अदद चापड़, 02 अदद छूरा आदि गोवध करने के उपकरण व तराजू, लकड़ी का ठीहा, बाट आदि बरामद हुआ । भागने वाले अभियुक्त का नाम पूछने पर बताया कि वह भी हमारा साथी है जिसका नाम मो0 निसार पुत्र स्व0 मुत्थुन नि0 ग्राम पूरे दलेल इटरौर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी है । अपाचे मोटरसाइकिल संख्या यूपी 34 जे0बी0 8779 के कागज मांगने पर दिखा न सके । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–

1. मुज्जमिल हुसैन उर्फ कल्लू पुत्र मो0 तोइयब नि0 ग्राम कुटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 35 वर्ष

2. मो0 अनीस पुत्र मो0 मोबीन नि0 ग्राम गाईमउ थाना जदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग-

1. मु0अ0सं0 284/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

2. अपाचे मोटरसाइकिल संख्या यूपी 34 जे0बी0 8779 (207 एमवी एक्ट)

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. उ0नि0 महेन्द्र सिंह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

2. उ0नि0 राजेश कुमार थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

3. हे0का0 सुरेश कुमार मिश्र थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

4. का0 प्रवीण यादव थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

5. का0 पंकज तिवारी थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुज्जमिल हुसैन-

1. मु0अ0सं0 212/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी

उप मंडल ब्यरो ओम प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं