अपराध नियंत्रणअपराध के अनावरण हेतु शासन द्वारा ऑपरेशन सृष्टि अभियान चलाया गया
अपराध नियंत्रणअपराध के अनावरण हेतु शासन द्वारा ऑपरेशन सृष्टि अभियान चलाया गया
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया नगर में अराजकआपराधिक तत्वों पर निगरानी रखने हेतु शासन द्वारा ऑपरेशन दृष्टि अभियान चलाया जा रहा है। जिसकेअन्तर्गत महत्वपूर्ण तिराहो चौराहो संवेदनशील स्थलो व्यवसायिक रूप से व्यस्त स्थानो एवं जनपद के प्रवेश एवं निकास स्थानो पर जन सहयोग से सीसीटीवी कैमरो का अधिष्ठापन किया जाना है । उक्त के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी गणेश प्रसाद साह के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी पलिया आदित्य कुमार गौतम के मार्गदर्शन में जन सहयोग से प्रभारी निरीक्षक पलिया प्रमोद कुमार मिश्र द्वारा थाना पलिया क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानो पर सीसीटीवी कैमरो का अधिष्ठापन कराया गया ।
Post a Comment