Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद की जन्मस्थली पर पहुंचे अधिकारी गण किया नमन

 स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद की जन्मस्थली पर पहुंचे अधिकारी गण किया नमन



श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़ 

विनय शुक्ला


कमलापुर-सीतापुर 

स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व उप जिलाधिकारी सिधौली राखी वर्मा , सी ओ सिधौली शोभित कुमार, ब्लाक प्रमुख कसमण्डा मुन्नी देवी ने परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडेय के पैतृक गांव जनपद सीतापुर के ब्लाक कसमण्डा की ग्राम पंचायत छरासी मजरा रूढा पहुंचकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नमन किया कार्यक्रम मे मौजूद शहीद के चाचा कौशल किशोर पाण्डेय को अंगवस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया सीओ व एस डी एम ने शहीद के आवास मे जाकर शहीद के कमरे मे लगी शहीद की तस्वीरो के रख-रखाव व साफ-सफाई का जायजा लिया इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी कसमण्डा मनोज कुमार शर्मा,एडिओ क्वापरेटिव आशुतोष धुर्वे,जेई आर ई डी शिवकुमार पटेल, ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक कुमार,प्रधान प्रतिनिध नवनीत मिश्रा,वरिष्ट शिक्षक आर डी वर्मा, उपनिरीक्षक उमाकांत सविता,हेडकास्टेवल देवेश यादव,रवीप्रकाश सिंह,अनुज पाण्डेय,  रामविलास आदि क्षेत्रीय लोग व ग्रामीण मौजूद रहे,

कोई टिप्पणी नहीं