जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
श्री न्यूज 24 अदिति न्यूज़
उप संपादक मृत्युंजय चौधरी पलिया कला
अश्रुपूरित संवेदनाओं से अभिसिंचित भावनाओं के साथ मनाया गया
।इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीयम स्वयंसेवक संघ पलिया के नगर संघचालक निरंजन लाल अग्रवाल ने कहा कि भारत विभाजन विभीषिका मानव इतिहास का काला अध्याय है।हिंसा,नफरत,द्वेष व धार्मिक उन्माद पर हुआ यह विभाजन भारतीय इतिहास की भयंकर भूल है।हजारों लोगों की हत्याएं कर दी गईं, हजारों हजार निर्वासित जीवन जीने के लिये विवश हो गये।प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि 1906 में जन्मीं मुस्लिम लीग की हठधर्मिता, कुछ भारतीय लोगों की तथाकथित धर्मनिरपेक्षता के कारण भारतमाता का आंचल दो टुकड़ों में बंट गया।पानीपत युद्ध के बाद सिखों से प्रतिशोध स्वरूप अफगानिस्तान के आक्रमणकारी अहमदशाह अब्दाली द्वारा पंजाब में किये वड्डा घल्लुहारा के बाद विभाजन विभीषिका में किया गया नरसंहार लगभग 200 वर्षो बाद बड़ा घटनाक्रम था।विभाजन के बाद पाकिस्तान से आये निर्वासितों के साथ किया गया व्यवहार बहुत ही निंदनीय था।उन्हें कंपकपाती ठंड व मूसलाधार वर्षा में सड़कों पर मरने के लिये तत्कालीन सरकार ने छोड़ दिया था।नगर के प्रमुख समाजसेवी व श्रीराम गोपाल नेकीराम विद्यालय के प्रबंधक विनय गर्ग ने कहा कि विभाजन के फलस्वरूप अपने प्राण गंवाने वाले लोगों के प्रति अश्रुपूरित श्रद्धान्जलि अर्पित करना हम सबका दायित्व है।उन्होंने कहा कि निज हित, हिंसा,नफरत की बुनियाद पर कभी कोई राष्ट्र खड़ा नहीं हो सकता है।आज पाकिस्तान की हालत चिंताजनक है।पाकिस्तान के जन्मदाता जिन्ना से उनकी बेटी दीना बेगम भी असहमत थी।वह भारत छोड़कर पाकिस्तान नहीं गई।इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने विभाजन विभीषिका में अपना सब कुछ खोने वाले लोगों के लिये दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।इस अवसर पर आकृति गुप्ता, अखिलेश वर्मा, निहाल,रचना मिश्रा, अर्चना शुक्ला सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।कार्यक्रम का सफल सञ्चालन विज्ञान शिक्षिका माया वर्मा ने किया।
Post a Comment