Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ उत्तर प्रदेश शाइस्ता और आयशा नूरी पर एक और एफ आई आर

 लखनऊ उत्तर प्रदेश शाइस्ता और आयशा नूरी पर एक और एफ आई आर 



अदिती न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता प्रवीन सहित छह लोगों के खिलाफ एक और मुकदमा धूमनगंज थाने में दर्ज हुआ है  कोर्ट से जारी कुर्की की आदेश के बावजूद हाजिर न होने पर कार्रवाई हुई है इनमें अशरफ की बीवी जैनब फातिमा  अतीक की बहन आयशा नूरी, शूटर्स व बमबाज गुड्‌डू मुस्लिम  अरमान और शाबिर का नाम शामिल है

थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि कोर्ट में हाजिर न होने पर सात अगस्त को शाइस्ता के चकिया स्थित मकान की कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी थी  इस दौरान डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई गई थी  यह मकान जफर अहमद के नाम से है  अतीक के पुश्तैनी मकान में बुलडोजर चलने के बाद अतीक का परिवार इसी मकान में रहता था  जफर अहमद माफिया अतीक अहमद के वकील खान शौलत हनीफ का साला है जो बांदा का रहने वाला है

कोई टिप्पणी नहीं