Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ तमिलनाडु मदुरै में अवैध तरीके से ले जा रहे सिलेंडर के फटने से ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग नव की मौत

 लखनऊ तमिलनाडु मदुरै में अवैध तरीके से ले जा रहे सिलेंडर के फटने से ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग नव की मौत



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग लग गई। आज तड़के हुए हादसे में  के नव तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई जबकि पचास लोग झुलस गए प्राइवेट कोच में यू पी के तिरसठ तीर्थयात्री सफर कर रहे थे। हादसे के वक्त कोच यार्ड में खड़ा था यह कोच सत्रह अगस्त को लखनऊ जंक्शन से रवाना हुआ था। कोच को कल रविवार को चेन्नई से लखनऊ लौटना था। यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर 1070 94544410813 9454441075 जारी किया है मदुरै डी आर एम की ओर से भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं- 9360552608 8015681915


मदुरै कलेक्टर एमएस संगीता ने बताया कि कोच में सभी यू पी के तीर्थयात्री थे  इस कोच को मदुरै में दो दिन तक रुकना था  यात्रियों ने आज सुबह कॉफी बनाने के लिए स्टोव जलाया तो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया मृतकों में छह लोगों का नाम-पता चला है  इनमें शत्रुदमन सिंह निवासी सीतापुर  मिथिलेश कुमारी निवासी सीतापुर शांति देवी निवासी लखीमपुर मनोरमा अग्रवाल निवासी लखनऊ हिमानी बंसल निवासी लखनऊ और परमेश्वर दयाल शामिल हैं परमेश्वर का पता कन्फर्म नहीं है

रेलवे के मुताबिक  हादसा मदुरै यार्ड पर खड़े कोच में सुबह पांच  बजे  के  लगभग हुआ पांच बजकर पैतालीस मिनट पर फायर टीम पहुंची और  सात बजकर पन्द्रह मिनट पर आग बुझा ली गई ये प्राइवेट कोच शुक्रवार को नागरकोल जंक्शन पर पुनालूर-मदुरै एक्सप्रेस 1673 में जोड़ा गया था ट्रेन सुबहतीन  बजकर सैतालिस मिनट पर मदुरै रेलवे स्टेशन पहुंची थी। वहां इस कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया

कोच में आग लगने का मुख्य कारण सिलेंडर रहा जिसे अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था  रेलवे के अनुसार  आई आर सी टी सी से कोई भी कोच की बुकिंग कर सकता है  लेकिन सिलेंडर ले जाने पर रोक है इसके बावजूद सिलेंडर लेकर कोई यात्री सवार हुआ। घटना वाली जगह डी आर एम समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर हैं झुलसे लोगों को गवर्नमेंट राजाजी कॉलेज मदुरै में भर्ती करवाया गया है

आग की लपटें बढ़ती देख रेलवे ने फौरन अलग-बगल की बोगियों को अलग किया जिससे कि आग दूसरी बोगियों में न फैल सके  आग से एक बोगी पूरी तरह जल चुकी है मृतकों के परिवार को कुल पन्द्रह लाख मुआवजे का ऐलान हुआ है जिनमें रेलवे दस लाख तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन तीन लाख और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो लाख रुपए का ऐलान किया  जहां से टिकट बुक हुए थे उस ट्रैवल एजेंसी के कर्मचारी अंकुर ने बताया सत्रह अगस्त को सीतापुर से रामेश्वरम के लिए टूर गया था कुल तिरसठ यात्री थे तीस अगस्त को वापसी थी हादसे में सीतापुर के आदर्श नगर निवासी एक महिला मिथलेश चौहान और पुरुष शत्रुदमन सिंह तोमर की भी मौत हुई है


हादसे पर यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है  मृतकों के परिवार को  दो लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह खुद घटना पर नजर बनाए हैं हर पल की अपडेट ले रहे। रेल मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय से बात की हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए  इस पर नजर बनाए हैं  प्रमुख सचिव गृह ने कमान संभाल ली है  स्थानीय अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों के साथ बात कर यूपी के लोगों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं  यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर 1070 94544410813 9454441075 जारी किया है

कोई टिप्पणी नहीं