Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ भाजपा ने मनाया विभाजन विभीषिका दिवस

 लखनऊ भाजपा  ने मनाया विभाजन विभीषिका दिवस



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाद दाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा चौदह अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया सहकारिता भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभाजन के समय विस्थापित परिवारों को आमंत्रित कर उनके दुःखों को साझा किया और विभाजन त्रासदी में प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी


इस दौरान विभाजन के समय के भयावाह दृश्य और उस मंजर का समाचार पत्रों में प्रकाशन पर आधारित लघु फिल्म का बड़ी स्क्रीन पर प्रसारण हुआ और प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया इसके उपरांत बापू भवन चौराहे से होते हुए विधान भवन तक मौन यात्रा भी निकल गई

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि बृजेश पाठक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में तय किया कि देश की आजादी के महापर्व मनाए जाने के एक दिन पहले विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस मनाएंगे और विभाजन की त्रासदी को याद करके उन शहीदों को नमन करेंगे जिनकी वजह से हम आजाद भारत में रह रहे हैं

जिस पीड़ा को हमारे सिंधी समाज के लोगों ने  सिख समाज के लोगों ने व लाखों-करोड़ों लोगों ने सहा है उसको याद करेंगे और उसकी पुनरावृत्ति ना हो लोगों को हम आगाह करते रहेंगे ‌जिस ढंग से भारत का विखंडन हुआ कांग्रेस पार्टी हो या मुस्लिम लीग हो इस बात की जिम्मेदारी स्वीकार करें   देश का विभाजन किया गया इसकी जिम्मेदारी भारत की जनता तय करेगी इसलिए विभाजन की विभीषिका को मनाने का काम हम लोग कर रहे हैं

उन्होंने कहा जब भारत देश आजाद हुआ कोई साधारण लड़ाई नहीं थी सैकड़ो वर्ष लड़ाई चली1857 का गदर हो वीरांगना लक्ष्मीबाई ने अपने प्राणों की आहुति दी देश की  आजादी के लिए रणबांकुरो ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया चंद्र शेखर आजाद हो भगत सिंह हो इन सब को सत्ता की भूख नहीं थी


उन्होंने कहा जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाली है आजादी का जो सपना लोगों ने देखा था उसे दिशा की ओर हम आगे बढ़ रहे हैं


विभाजन की विभीषिका में सत्ताईस लाख  से अधिक लोग विभाजित होने वाले भूखंड से ट्रेनों के द्वारा भारत की ओर बढ़े तो वहां के आता ताई लोगों ने हिंदुओं को काट मार करके लाशों के ढेर लगा करके भारत भेजा लाखों लोग पैदल भाग कर अपनी जान बचाकर भागे। दुनिया का सबसे बड़ा पलायन आजादी के समय भारत ने झेला। कांग्रेस पार्टी ने सत्ता के लिए देश के विभाजन को स्वीकार किया

भारत को आजादी मिली थी कि हर नागरिक को पक्का मकान मिलेगा हर नागरिक को शौचालय मिलेगा और आदमी को जीने का सम्मान मिलेगा आजादी के साठ पैसठ साल तक कांग्रेस के शासनकाल में गरीब आदमी और गरीब होता गया अमीर आदमी अमीर होता गया

आजादी के पिचहतर वर्षों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब को शौचालय  रहने के लिए पक्का मकान  और पीने के लिए शुद्ध जल देने का कार्य किया

उन्होंने कहा भारत के साथ पाकिस्तान भी आजाद हुआ था भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है वहीं पाकिस्तान में आटे के लिए लोग लाठियां खा रहे हैं बद नियत से पाई संपत्ति से कभी आप समृद्ध नहीं हो सकते  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जेल चले गए हैं सेना कफ का पूरे सिस्टम पर कब्जा है  लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं है आता ताई चारों तरफ कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं और दूसरी तरफ भारत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है जिस ब्रिटेन ने हमको गुलाम बनाया भारत आज उसको पीछे कर पांचवी अर्थव्यवस्था बना है

मुकेश शर्मा ने कहा कि उस समय के नेताओं और सरकार के निर्णय से जिस प्रकार से विभाजन हुआ नेताओं ने बिना कुछ सोच विचार के विभाजन की योजना मात्र तीनसप्ताह में बनाई  इससे लाखों लोग प्रभावित हुए लाखों लोगों की जान गई और इतने ही बेघर हुए और महिलाएं दुराचार का शिकार हुई। उनके इस दर्द को देश कभी भुला नहीं सकता उनकी स्मृति में भारतीय जनता पार्टी आज के दिन को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मना रहे हैं

सिंधी समाज से नानक चंद लखवानी जिनके परिवार ने विभाजन का दंश झला है उन्होंने अपने कड़वे अनुभव को साझा करते हुए कहा कि आप बताइए कि यदि आपको पता चले कि आपको अभी अपना घर खाली करके छोड़ कर कहीं दूर भागना है तो क्या स्थिति होगी

सिंधी समाज का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ क्योंकि सिंधु पूरा पाकिस्तान में चला गया गया मां कौडा देवी लखमानी जब तक जीवित रही हमेशा घर को याद  करती रही और उस दर्दनाक मंजर को सुनाते सुनाते रो पड़ती थी एक टाइम का खाना भी महीनों नसीब नहीं हुआ हमारे बुजुर्गों ने यहां आकर ठेला लगाकर नए जीवन की शुरुआत की  कभी ऐसी स्थिति देश में ना आए यही हमारी भगवान से प्रार्थना है

अमीनाबाद निवासी बन्नबे वर्षीय जय जयराम पंवार और ऐशबाग निवासी अमित गुप्ता ने भी उस समय हुई मार-काट और लूटपाट का घटनाक्रम बयां किया

राज्यसभा सांसद संगीता यादव ने कहा कि विभाजन के समय पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन हमने अभी देखा और देख कर कितनी पीड़ा का अनुभव हुआ तो सोचिए कि जिन्होंने उस परिस्थिति को झेला है उनके ऊपर क्या बीती होगी

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि संगोष्ठी व मौन यात्रा में महापौर सुषमा खर्कवाल राज्यसभा सांसद संगीता यादव विधायक डॉक्टर नीरज बोरा एमएलसी मोहसिन राजा महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी पुष्कर शुक्ला रामअवतार कनौजिया कार्यक्रम संयोजक उपाध्यक्ष अशोक तिवारी रजनीश गुप्ता अंजनी श्रीवास्तव अमित गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं