लखनऊ राजधानी में अतिक्रमण करने से बाज नहीं आते लोग जब होता है जल भराव तब कोसते है नगर निगम को
लखनऊ राजधानी में अतिक्रमण करने से बाज नहीं आते लोग जब होता है जल भराव तब कोसते है नगर निगम को
अदिती न्यूज श्री 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाद दाता प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है यहां से ही मिलते है सभी जिलों को निर्देश फिर चाहे वो कानून व्यवस्था की हो या सफाई व्यवस्था की परंतु राजधानी लखनऊ हर तरफ दिख जाता अवैध अतिक्रमण फिर चाहे वह राजधानी का बड़ा बाजार भूतनाथ इंदिरा नगर हो या गोमती नगर तेलीबाग समेत अन्य कोई क्षेत्र सभी चाहिए दिखता है अतिक्रमण जबकि नगर निगम द्वारा संचालित किया जाता है समय समय पर अतिक्रमण हटाने का अभियान परंतु लोग बाज नही आते है जब राजधानी में हल्की सी बारिश होने पर सड़को पर पानी भर जाता है तब सभी लोग कोसते हैं नगर निगम को अब ऐसे से नगर निगम क्या करे जब एक तरफ सफाई होती नालों नालियों की वही दूसरी तरफ लोग नालों पर अवैध कब्जा कर लगा देते हैं दुकान तथा बंद हो जाती है नालियां जिसके चलते ही सड़कों पर हो जाता है जल भराव यह हाल राजधानी के सभी क्षेत्रों में है ऐसा नहीं कि सिर्फ त्योहारों के समय पर ही दुकान लगाकर किया जाता है अतिक्रमण साल के तीन सौ पैसठ दिन दिख जाते अतिक्रमण लगभग राजधानी के सभी बाजारों में जब जल भराव होता है तो जल भराव की फोटो लेकर बन जाती है खबरे खबरों के माध्यम कटघरे में खड़ा किया जाता है नगर निगम को परंतु अतिक्रमण को लेकर नहीं होती करवाई जब तक लोग नही सुधरेंगे तब तक नही दूर होगी अतिक्रमण तथा जल भराव की समस्या
Post a Comment